Latest News

पौड़ी गढ़वाल के तत्वाधान में आज रा.प्रा.वि. खिर्सू पौड़ी गढ़वाल में एक बहुउद्देशीय शिविर


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के तत्वाधान में आज रा.प्रा.वि. खिर्सू पौड़ी गढ़वाल में एक बहुउद्देशीय शिविर सचिव/सिविल जज(सी.डि.), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल संदीप कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 29 नवम्बर, 2019,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के तत्वाधान में आज रा.प्रा.वि. खिर्सू पौड़ी गढ़वाल में एक बहुउद्देशीय शिविर सचिव/सिविल जज(सी.डि.), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल संदीप कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया। विभिन्न विभागों यथा समाज कल्याण, बाल विकास, स्वजल, राजस्व, पर्यटन, चिकित्सा, पशुपलान, पंचायत राज, श्रम विभाग, उद्यान, कृषि, आयुर्वेदिक आदि अन्य विभागीय स्टालों के माध्यम से भी लोगों को जानकारी देकर लाभान्वित किया गया। शिविर मंे श्रम विभाग की 62, स्वास्थ्य 95, विद्युत 02, राजस्व 11, समाज कल्याण 13, पशुपालन 209, विरासन द.ख. 2व किसान पेंशन 9 तथा पर्यटन विभाग के 10 आवेदन पंजीकृत किये गये। सचिव/सिविल जज(सी.डि.), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी संदीप कुमार तिवारी ने विधिक सेवा एवं कानून की जानकारी देते हुए बताया कि आज न्याय पालिका न केवल न्याय का काम कर रही है, अपितु इस तरह के बहुउद्देश्य शिविरों के माध्यम से लोगों की सेवा का काम भी कर रही है। उन्होंने बताया कि जनपद में 90 वाॅलटिंयरर्स की एक टीम बनाई गई है, जो निःसहाय लोगों की सेवा विभिन्न विभागों में जाकर सभी तरह की कार्यवाही पूर्ण कर उन्हें लाभान्वित करते हैं। उन्होंने बेघर/निराश्रित बच्चों की सूची उपलब्ध कराने को कहा। कहा कि सभी लोगों का कत्र्तव्य है कि संवैधानिक संस्थानों को सहज कर रखें। उन्होंने संविधान दिवस के मूल कत्र्तव्यों एवं आरटीआई की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने खिर्सू खेल मैदान का नाम आजादी में अपना योगदान देने वाले श्री तारा सिंह रावत के नाम से रखने का निर्णय लिया है। नोडल अधिकारी/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी/अपर जिलाधिकारी डाॅ. एस.के. बरनवाल ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर इन बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाती है, जिनका अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हो। बताया कि कल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी डिजीटल के माध्यम से समस्त जनपदों में ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना‘ का उद्घाटन करेंगे। बताया कि इस योजना के अन्र्तगत असंगठित क्षेत्र के श्रमिक, स्वयं सहायता समूह, घरेलू श्रमिक, आशा कार्यकत्री, ठेली वाले, कृषि, मछुवारे, दुकान आदि क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों का पंजीकरण कर उन्हें पेंशन दी जायेगी। बताया कि हर माह ब्लाॅक में भी रोटेशन वाइज इस तरह के बहुउद्देशीय शिविर लगाये जायेंगे। शिविर में तहसीलदार सुनील राज ने भी राजस्व विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। एडवोकेट लक्ष्मी रावत ने बाल विकास विभाग द्वारा संचालित वन स्टाॅप सेंटर के तहत महिला एवं बच्चों के प्रति होने वाली हिंसा एवं उसके समाधान हेतु संरक्षित कानून की जानकारी दी। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा द्वारा वृद्धा, विधवा, दिव्यांग, छात्रवृत्ति आदि अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भण्डारी ने बताया कि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना तथा दीनदयाल होमस्टे योजनाओं के अन्तर्गत उद्यमियों को आकर्षक सब्सिडी एवं ऋण का प्रावधान किया गया है। वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना में किसी भी प्रकार के पर्यटन से संबंधित उद्यम लगाने पर मैदानी क्षेत्रांे में 25 प्रतिशत तथा पर्वतीय क्षेत्रों मंे 33 प्रतिशत की ऋण सब्सिडी मुहैया कराई जाती है। जबकि पर्यटक वाहन खरीदने की दशा में मैदानी तथा पर्वतीय क्षेत्रों मेें एक समान 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। इस मौके पर एसबीआई प्रबन्धक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, बीडीओ आदि द्वारा भी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का भी निरीक्षण संबंधित से जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर श्रीमती विमला देवी ग्वाड़ पौड़ी के विद्युत पोल संबंधित समस्या का तुरन्त समाधान करने के निर्देश दिये। इस मौके पर डीपीओ महिला सशक्तिकरण बाल विकास जितेन्द्र कुमार, सीएमओ डाॅ. रमेश कुमार, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. सुभाष चन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी रामेश्वर चैहार, सहायक समाज कल्याण अधिकारी खिर्सू विनोद उनियाल सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Post