Latest News

डाॅ0 धन सिंह रावत ने पर्यावरण की रक्षा के तहत कलक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया।


डाॅ0 धन सिंह रावत, मंत्री उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाल, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रोशनाबाद स्थित कलक्ट्रेट में झण्डा रोहण किया तथा इस पुनीत मौके पर सम्मिलित स्वरों में राष्ट्रगान गाया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार: डाॅ0 धन सिंह रावत, मंत्री उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाल, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रोशनाबाद स्थित कलक्ट्रेट में झण्डा रोहण किया तथा इस पुनीत मौके पर सम्मिलित स्वरों में राष्ट्रगान गाया गया। मंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी। झण्डा रोहण समारोह के पश्चात मंत्री जी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से कलक्ट्रेट परिसर से नशा मुक्ति वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। नशा मुक्ति वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के पश्चात मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने पर्यावरण की रक्षा के तहत कलक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया। डाॅ0 धन सिंह रावत, मंत्री उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाल, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि जब हम देश की आजादी की लड़ाई का इतिहास पढ़ते हैं, तो हमें ज्ञात होता है कि देश को आजाद कराने में सैकड़ों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपनी कुर्बानी दी है। उन्हीं की वजह से आज हम यह दिवस मना रहे हैं। ऐसे वीर सपूतों को हम नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का यह पावन पर्व पूरे देशवासी हर्षो-उल्लास एवं स्वतः स्फूर्त की भावना से मना रहे हैं। डाॅ0 धन सिंह रावत ने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुये कहा कि हमारी सरकार लोगों के कल्याण के लिये कई महत्वपूर्ण कार्य-शौचालयों का निर्माण, मुफ्त गैस कनेक्शन, बिजली का कनेक्शन, हर घर को नल से जल, गांवों को सड़कों से जोड़ना, वात्सल्य योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, घसियारी कल्याण योजना आदि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिये 22 हजार रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारम्भ होने जा रही है। वैक्सीनेशन का जिक्र करते हुये मंत्री जी ने कहा कि पूरे उत्तराखण्ड में दिसम्बर,2021 तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो जायेगा। वैक्सीनेशन को प्रोत्साहित करने के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि जो गांव सबसे पहले शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करा लेगा, उस गांव को तीन लाख रूपये का ईनाम दिया जायेगा। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि सभी को वैक्सीन लगानी है, कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगाने से वंचित नहीं रहना चाहिये।

Related Post