Latest News

चमोली में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक


सुरक्षित यातायात एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए शनिवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया ने राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सभी संपर्क मार्गो पर चिन्हित दुर्घटना संभावित स्थानों में पैराफीट, क्रैशबैरियर, डेलमिनेटर, चेतावनी बोर्ड लगाने तथा सडकों के गढढों को ठीक करने के निर्देश।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 30 नवंबर,2019, सुरक्षित यातायात एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए शनिवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया ने राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सभी संपर्क मार्गो पर चिन्हित दुर्घटना संभावित स्थानों में पैराफीट, क्रैशबैरियर, डेलमिनेटर, चेतावनी बोर्ड लगाने तथा सडकों के गढढों को ठीक करने के निर्देश सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को दिए। इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए निरन्तर चैकिंग अभियान चलाने तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी अमल में लाने को कहा गया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क पर आवजाही करने वालों को सुगम व सुरक्षित यात्रा करवाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को सड़कों पर चिन्हित ब्लैक स्पाॅट, डेंजर मोडों पर क्रैश बैरियर लगाने के साथ ही संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ताकि जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर विराम लगाया जा सके। अपर जिलाधिकारी ने ओवर लोडिंग वाहनों, स्कूल बसों की नियमित व आकस्मिक चैकिंग करने, शराब के नशे में वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में ओवर लोडिंग एवं नशे की हालत में वाहन चालने से ही अधिकतर दुर्घटनाएं सामने आयी है। उन्होंने शिक्षा तथा परिवहन विभाग को स्कूल स्तर पर चलने वाले जागरूकता अभियान को प्रभावी एवं व्यापक बनाने को कहा, ताकि स्कूल से ही बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी रहे। इस दौरान पुलिस विभाग द्वारा जिले में एनएच व सभी संपर्क मार्गो पर चिन्हित 63 ब्लैक स्पाॅट पर किए गए सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की गई। अपर जिलाधिकारी ने सभी नगर क्षेत्रों में चिन्हित अतिक्रमण तथा सड़क किनारे लगी होर्डिग्स जिनसे दुघटना होने की संभावना है, को तत्काल हटाने के भी निर्देश अधिशासी अधिकारियों को दिए। नगर क्षेत्र में सड़कों के किनारे अवैध रूप से खडे वाहनों के खिलाफ चस्पा चालान की कार्यवाही अमल में लाने को कहा। बढती हुई ठंड को देखते हुए अधिशासी अधिकारियों को नगर क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी ने जानकारी दी कि इस वर्ष जनवरी से अक्टूबर तक ओवर लोडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, ओवर स्पीड, वाहन चलाते समय फोन पर बात करने, बिना लाइसेन्स व हैलमेट व सीट बैल्ट न लगाने पर 1958 वाहनों के चालान कर 32.66 लाख चालान शुल्क वसूला गया है। परिवहन विभाग ने ओवर लोडिंग पर 33, नशे में वाहन चलाने पर 06, बिना हैलमेट के 130, सीट बैल्ट न लगाने पर 114 वाहनों के चालान किए है तथा 89 ड्राइविंग लासेंन्स भी निरस्त किए है। पुलिस विभाग ने यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर न्यायालय को भेजे गए मामलों के अतिरिक्त 27510 वाहनों का चालान कर 36.49 लाख चालान शुल्क की वसूली की है तथा 173 वाहनों के डीएल निरस्तीकरण हेतु परिवहन विभाग को भेजे गए है। बैठक में एसडीएम अनिल कुमार चनियाल, एआरटीओ आॅल्विन राॅक्सी, पुलिस विभाग से पेशकार विनोद चैरसिया सहित एनएच, बीआरओ, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, एडीबी व सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post