Latest News

हरिद्वार गुज्जु समाज ने आज़ादी की ७५ सालगिरह पर विद्यार्थीओ का किया सम्मान सन्मान


हरिद्वार गुज्जु परिवार द्वारा आज़ादी की ७५ वि सालगिरा पर परिवार द्वारा कक्षा १० वि एवं १२ वि में अच्छे नम्बरो से उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों को उनके निवास पर जाकर सन्मानित किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार १६ अगस्त :हरिद्वार गुज्जु परिवार द्वारा आज़ादी की ७५ वि सालगिरा पर परिवार द्वारा कक्षा १० वि एवं १२ वि में अच्छे नम्बरो से उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों को उनके निवास पर जाकर सन्मानित किया। हरिद्वार गुज्जु समाज के अध्यक्ष राजेश पाठक जी के मार्ग दर्शन में सभी कोर कमिटी के सदस्य सिडकुल ,रोशनाबाद ,कनखल ,शांतिकुंज सहित हरिद्वार के विब्भिन विस्तारो में पहुचकर बच्चो को प्रोतसाहित किया। इस अवसर पर कक्षा १० के देवस्य देसाई ,वेद प्रजापति ,हर्ष प्रजापति ,श्रुति पटेल कक्षा १२ वि की हिरल पटेल ,भव्य दासनि सहित ७ बच्चो को राष्ट्र ध्वज ,पुष्प ,स्मृति चिन्ह ,अभिनदंन पत्र देकर उज्जवल भविष्य हेतु शुभ कामना दी। राजेश पाठक ने सभी बच्चों को प्रगति के पथ पर आगे चलकर राष्ट्र और अपने समुदाय का नाम रोशन करने की बात कही। उन्होंने कहा की युवा ही राष्ट्र के भावी कर्णधार है। यदि युवा जागृत और सशक्त होगा तो ही राष्ट्र सशक्त होगा। हरिद्वार गुज्जु परिवार विद्यार्थी के पढाई को लेकर अनेक आयोजन करता ही रहा है हाल ही में पर्सनालिटी डेवलपमेंट तथा स्कूल शिक्षा के साथ स्पर्धात्मक परीक्षा पर सेमिनार भी समापन किया था भविष्य में सभी छात्रों के लिए उच्चतर पढाई के लिए साथ देने का संकल्प हरिद्वार गुज्जु परिवार ने लिया। इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित समाज सेवी और गुजराती समुदाय से जुड़े अग्रणी रमेशभाई ठाकर ,लक्ष्मण भाई ,मिलान भाई शाह ,राजेश प्रजापति ,प्रितेश पटेल ,पवन दवे ,कीर्तन देसाई आदि उपस्थित थे।

Related Post