Latest News

राज्यपाल ने सोमवार को पौराणिक सिद्ध पीठ श्री दक्षिण काली मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना की


राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने सोमवार को पौराणिक सिद्ध पीठ श्री दक्षिण काली मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना की तथा भगवान भोलेनाथ का विधिविधान से रूद्राभिषेक कर प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिये प्रार्थना की।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने सोमवार को पौराणिक सिद्ध पीठ श्री दक्षिण काली मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना की तथा भगवान भोलेनाथ का विधिविधान से रूद्राभिषेक कर प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिये प्रार्थना की। इस अवसर पर सिद्ध पीठ दक्षिण काली मन्दिर के महामंडलेश्वर आचार्य कैलाशानन्द गिरी जी महाराज ने श्रावण मास में शिव पूजन एवं रूद्राभिषेक के महात्म्य पर प्रकाश डाला। राज्यपाल ने कहा कि आज सावन का अन्तिम सोमवार है तथा ऐसी मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ श्रावण मास में हरिद्वार में निवास करते हैं, मेरी भोलेनाथ में अगाध श्रद्धा है, इसलिए आज मैंने भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की है कि हमारे प्रदेश को कोरोना मुक्त करंे, लोग खुशहाल हों, बच्चे स्वस्थ रहें, सब ओर प्रगति हो। उन्होंने मां गंगा से भी अपना आशीर्वाद बनाये रखने की कामना की। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे भगवान शिव ने ही मुझे यहां बुलाया है, यहां आकर मन को बड़ी आत्मिक शान्ति प्राप्त हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बी0के0 मिश्रा, उपजिलाधिकारी अंशुल सिंह, एसडीएम गोपाल सिंह चैहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस0के0 झा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post