Latest News

चण्डीकेश्वर महादेव मंदिर में वेदमंत्रों के साथ हेमाद्रि स्नान पितरों को जलांजलि देकर तर्पण कर यज्ञोपवीत धारण किया


चण्डीकेश्वर महादेव मंदिर के स्नान घाट पर ब्रहामणों ने पापों का प्रायश्चित संकल्प के साथ हेमाद्री स्नान कर वैदिक मंत्र उच्चारण कर ऋषियों का तर्पण किया |

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार तीर्थ नगरी में रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहनों ने स्नेह और प्रेम के साथ मनाया| शुभ मुहूर्त में रक्षा सूत्र बांधकर बहनों ने उपहार स्वरूप आशीर्वाद प्राप्त किया| इस अवसर पर चण्डीकेश्वर महादेव मंदिर के स्नान घाट पर ब्रहामणों ने पापों का प्रायश्चित संकल्प के साथ हेमाद्री स्नान कर वैदिक मंत्र उच्चारण कर ऋषियों का तर्पण किया | चण्डीकेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष व पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी व सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश त्यागी सहित आचार्य पंडित अमरीश, पंडित टेसू राज गौड़, पंडित गुरु दत्त सेमवाल सहित दर्जनों ब्राह्मणों ने मंत्र उच्चारण के साथ 10 बजे हिमाद्री स्नान, प्रायश्चित एवं तर्पण का कार्यक्रम पं. अमरीश के सानिध्य में हुआ। हरिद्वार के समस्त ब्राह्मणों व तीर्थ पुरोहितों ने हर की पौड़ी गंगा सभा, कुशाव्रत घाट, कनखल, ज्वालापुर, में सामूहिक पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ इन सामूहिक कार्यक्रमों में युवाओं में बहुत उत्साह देखा गया आचार्य अमरीश ने बताया कि यह पर्व ब्राह्मणों के लिये अतिमहत्व का है तथा अतिआवश्यक है। इस पावन पर्व पर पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने सभी को शुभकामनायें दी | साधकों ने वर्ष भर के प्रायश्चित के लिए संकल्प किया तथा देव, ऋषि व पितरों को जलांजलि देकर तर्पण किया।

Related Post