Latest News

हरिद्वार सप्तऋषि चुंगी से जटवाड़ा पुल तक रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों के लिए निःषुल्क ऑटो चलाये गए।


जिसका शुभराम्भ प्रदेश उपाद्यक्ष ओ पी मिश्रा , जिला सचिव अनिल सती ने अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाद्यक्ष ओ पी मिश्रा ने कहा कि आज रक्षाबंधन के पर्व पर ऑटो प्रकोष्ठ द्वारा महिलाओं के लिए मुफ्त ऑटो सुविधा दी गयी है है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आम आदमी पार्टी ऑटो-रिक्शा प्रकोष्ठ के तत्वाधान पर आज दिनांक 22/8/2021 को सप्तऋषि चुंगी से जटवाड़ा पुल तक रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों के लिए निःषुल्क ऑटो चलाये गए। जिसका शुभराम्भ प्रदेश उपाद्यक्ष ओ पी मिश्रा , जिला सचिव अनिल सती ने अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाद्यक्ष ओ पी मिश्रा ने कहा कि आज रक्षाबंधन के पर्व पर ऑटो प्रकोष्ठ द्वारा महिलाओं के लिए मुफ्त ऑटो सुविधा दी गयी है है। जो कि सप्तऋषि चुंगी से शुरू होगी और जटवाड़ा पुल तक चलेगी जो कि शाम 7:00 बजे तक चलेगी । हरिद्वार में माताओं बहनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे देखकर ये शुरुवात की गई है । जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि हरिद्वार में इस तरह की ये पहली योजना है भविष्य में इसे और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा । रक्षाबंधन पर्व पर हरिद्वार सहित अन्य जनपदों से हमारी बहने आती है उनको आने जाने में कोई असुविधा न हो और वह अपने गंतव्य स्थान पर आसानी से पहुँच सके यही हमारा प्रयास है । ऑटो प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश यादव और महामंत्री अजय कुमार, क्षेत्रीय अध्यक्ष गीता देवी ने बताया कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आम आदमी पार्टी की और से निःषुल्क माताओं बहनों को ये सुविधा मिलेगी जिससे उन्हें आने जाने में सुविधा हो सके । रक्षा सूत्र पर इस अभियान की शुरुवात हो रही है भविष्य में इसे पूरे क्षेत्र में चलाया जाएगा। इस अवसर पर रघुवीर सिंह पंवार, अर्जुन सिंह, मयंक गुप्ता, गीता देवी , अजय कुमार, साहूकार मौजूद रहे

Related Post