Latest News

यशस्वी ने आयुरप्लांटस को रक्षा-सूत्र बांधकर मनाया रक्षाबंधनः योगी रजनीश


यशस्वी शर्मा ब्रांड एम्बेसडर एचआरडीए आयुरप्लांट्स मिशन तथा ओम आरोग्यं योग मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में आज रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर त्रिशूल गेस्ट हाउस बीएचईएल, गांधीपार्क बीएचईएल, सिडकुल तथा शिवालिक नगर में आयुरप्लांट्स को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

यशस्वी शर्मा ब्रांड एम्बेसडर एचआरडीए आयुरप्लांट्स मिशन तथा ओम आरोग्यं योग मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में आज रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर त्रिशूल गेस्ट हाउस बीएचईएल, गांधीपार्क बीएचईएल, सिडकुल तथा शिवालिक नगर में आयुरप्लांट्स को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। आयुरप्लांट्स मिशन के अंतर्गत अभी तक हरिद्वार में विभिन्न स्थानों पर आयुरप्लांट लगाए गए हैं। अतः आज रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर उन्हीं स्थानों पर जाकर यशस्वी शर्मा ओश्विन शर्मा आदि ने उन पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर यह प्रण लिया कि हम अपने परिवार की तरह ही इन पौधों की भी रक्षा करेंगे। इस अवसर पर यशस्वी शर्मा ने कहा की जब से हमने यह पौधे लगाए हैं, हम सब मिलकर आयुर प्लांट का निरंतर ध्यान रख रहे हैं। तो आज जब सभी भाई-बहन मिलकर रक्षाबंधन का त्यौहार मना रहे हैं तो हम अपने आयुरप्लांट्स को कैसे भूल सकते हैं। इसीलिए आज हम इन्हें राखी बांधकर यह बताना चाहते हैं कि यह नन्हे पौधे भी हमारे परिवार के सदस्य हैं और हम हमेशा इनका ध्यान रखेंगे। ओश्विन शर्मा ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जिस प्रकार रक्षा बंधन पर बहन भाई को राखी बांधती है और भाई बहन की रक्षा करने का प्रण लेता है उसी प्रकार पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन और शुद्ध हवा देकर हमारे प्राणों की रक्षा करते हैं। इसलिए आज हम इन्हें राखी बांधकर यह प्रण लेते हैं कि हम भी इनकी देखभाल करेंगे। हम इनका ऋण तो नहीं चुका सकते पर अपना प्यार तो दर्शा ही सकते हैं। ओम आरोग्यं योग मंदिर के संस्थापक योगी रजनीश ने कहा कि उन्हें बहुत प्रसन्नता है की बच्चे इन पौधों को अपने परिवार के रूप में देख रहे हैं। यह एक नए कल की शुरुआत है। यदि हम सब इसी प्रकार से पेड़ पौधों को अपने परिवार का सदस्य मानकर उनका संरक्षण करें तथा उनका ध्यान रखें तो निश्चित ही हम पर्यावरण से संबंधित बहुत सारी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं और अपने आसपास का वातावरण हरा-भरा और शुद्ध रख सकते हैं। यदि हम सबकी सोच इसी प्रकार की हो जाए तो निश्चित ही हमारी पृथ्वी बहुत जल्द पूर्व की भांति हरी-भरी और सुंदर हो जाएगी। अतः आप सभी से निवेदन है कि आप सब भी इन पौधों को भूले नहीं अपितु जितना अधिक हो सके पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण में अपना सहयोग देकर अपने कर्तव्य को पूर्ण करें।

Related Post