Latest News

मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए विभाग की ओर से काश्तकारों कोमत्स्य बीज का वितरण


मत्स्य अधिकारी पौड़ी अभिषेक मिश्रा ने कहा कि जनपद में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए विभाग की ओर से काश्तकारों को मत्स्य के क्षेत्र में उनकी आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए मत्स्य बीज का वितरण तथा उसके रख रखाव व फंगस मुक्त रखने की विधियां बताई गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 26 अगस्त 2021, मत्स्य अधिकारी पौड़ी अभिषेक मिश्रा ने कहा कि जनपद में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए विभाग की ओर से काश्तकारों को मत्स्य के क्षेत्र में उनकी आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए मत्स्य बीज का वितरण तथा उसके रख रखाव व फंगस मुक्त रखने की विधियां बताई गई। उन्होंने कहा कि विभिन्न विकास खंडों में ग्रास कॉर्प प्रजाति के मत्स्य बीज का वितरण किया गया। साथ ही काश्तकारों को मत्स्य बीच के संबंध में अन्य तकनीकी जानकारियां भी दी गई। कहा कि विकासखंड दुगड्डा, कल्जीखाल, कोट, पौड़ी खिर्सू, थलीसैंण व पोखड़ा आदि में 70 हजार मत्स्य बीज का वितरण किया गया । जिसमें 45 काश्तकार लाभान्वित हुए हैं। साथ ही काश्तकारों को डीसीएफ भीमताल से एसएलएसपी योजना के तहत भी लाभान्वित किया गया है। कहा कि एसएलएसपी योजना के नोडल अधिकारी डॉ सुरेश चंद्र द्वारा प्रायोगिक तौर पर जनपद में पंगास प्रजाति की भी विस्तार से जानकारी दी गयी। इसके अलावा काश्तकारों हेतु उनके तालाबों में होने वाली फंगस जनित रोग के बचाव हेतु निशुल्क दवाओं का सेट भी उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि मत्स्य विभाग द्वारा इस कार्यक्रम के दूसरे चरण में पौड़ी जनपद के विकासखंड रिखणीखाल व नैनीडांडा में भी काश्तकारों को मत्स्य पालन का जरूरी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ADVERTISEMENT

Related Post