Latest News

पौड़ी जिलाधिकारी ने कंडोलिया पार्क, बासा, बासा-02 का निरीक्षण


कंडोलिया पार्क का शौचालय, स्केटिंग रिंग, पानी का फवारा तथा किचन का निरीक्षण करते हुए, संबंधित अधिकारी को अवशेष कार्य को तीन दिन के भीतर पूर्ण करने तथा बासा-02 में भी शेष कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश को दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 27 अगस्त, 2021, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने कंडोलिया पार्क, बासा, बासा-02 का निरीक्षण तथा विकासखण्ड खिर्सू का नए भवन बनाये जाने हेतु भूमि व डीपीआर की जांच की। उन्होंने कंडोलिया पार्क का शौचालय, स्केटिंग रिंग, पानी का फवारा तथा किचन का निरीक्षण करते हुए, संबंधित अधिकारी को अवशेष कार्य को तीन दिन के भीतर पूर्ण करने तथा बासा-02 में भी शेष कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश को दिए। साथ ही उन्होंने खिर्सू ब्लॉक का नया भवन बनाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि बेहतर गुणवत्ता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक में जाने वाले मार्ग को बेहतर बनाने के साथ ही लाइट लगाने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने गुरुवार को जनपद में जिला पर्यटन विकास विभाग द्वारा निर्माणाधीन विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत पौडी में कंडोलिया पार्क, खिर्सू में बासा, बासा टू आदि कार्य का निरीक्षण करते हुए अवशेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कण्डोलिया पार्क के निरीक्षण के दौरान स्केटिंग रिंग में पेंट, किचन में टाइल्स, शौचालय का कार्य तथा पार्क के अंदर जमा हो रहे पानी की निकासी हेतु निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिए। जिससे सितम्बर माह से रेस्टोरेंट व पार्क की ओपनिंग हो सकेगी। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि पार्क में पानी के फव्वारे के पाइप व लाइट के तारों को अंडरग्राउंड करना सुनिश्चित करें, जिससे पार्क परिसर में विचरण करने वाले को सुगम सुविधा बनी रहे। खिर्सू में पारंपरिक पहाड़ी भवन शैली से बनी बासा-02 का निरीक्षण करते हुए, उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि अवशेष रह गए कार्यों को जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने ऊपरी मंजिल को जाने वाली सीढ़ी को अच्छी तरह से बनाने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त खिर्सू में जिलाधिकारी ने विकास खण्ड भवन कार्यालय खिर्सू की डीपीआर की जांच कर सम्बन्धित कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि समस्त कार्यालय कक्षों को मानक के अनुरूप सुविधा जनक बनाने के निर्देश दिये। साथ ही निर्देशित किया कि बैठक सभागार व ब्लॉक के मुख्य गेट को भव्य रूप में विकसित करें।

Related Post