Latest News

ब्राह्मण समाज महासंघ उत्तराखंड राज्य में ब्राह्मण आयोग बनाने का प्रस्ताव शासन प्रशासन को देगा।


राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण शर्मा ने फरवरी 2022 के लगभग हरिद्वार में पूरे भारतवर्ष के ब्राह्मणों का एक सम्मेलन करने का आह्वान किया है, जिसमें पूरे भारतवर्ष के ब्राह्मण आएंगे और ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए सबसे विचार, चिंतन करके समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा, और विश्व स्तरीय एक कोचिंग सेंटर आईएएस पीसीएस इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए ब्राह्मण बच्चों के लिए खोलने का विचार दिया, जिसमें सभी बच्चों के रहने खाने फ्री कोचिंग की व्यवस्था होगी, इसमें रिटायर्ड आईएएस और आईपीएस रिटायर सुप्रीम कोर्ट के जज और सीनियर वकील फ्री कोचिंग देंगे|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देहरादून। ब्राह्मण समाज महासंघ उत्तराखंड की एक सभा आज महासंघ के एक घटक दल मोहियाल सभा देहरादून के सौजन्य से मोहियाल सभा के अध्यक्ष प्रमोद मेहता के निवास यमुनाकालोनी पर आयोजित हुई। सभा मे महासंघ के मुख्य संयोजक ओ पी वशिष्ठ ने अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए निर्णय दिया की महासंघ की वर्तमान द्विवर्षीय कार्यकारणी आगामी एक वर्ष के लिए यथावत कार्य करेगी। तीन सदस्यों की एक कमेटी देहरादून के प्रवेश द्वारों पर महासंघ के स्वागत बोर्ड की व्यवस्था पर कार्य करेगी तथा उत्तराखंड में ब्राह्मण आयोग बनाने का प्रस्ताव शासन प्रशासन को दिया जाएगा। उपमुख्य संयोजक एस पी पाठक ने ब्राह्मण संस्थाओ में सदस्य संख्या का विस्तार कर आर्थिक संसाधन बढ़ाने और ब्राह्मण समाज के लिए शासन प्रशासन से देहरादून में भूमि उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। भारतीय नेपाली ब्राह्मण समिति से पंडित थानेश्वर उपाध्यय व पंडित रामप्रसाद गौतम ने देहरादून नगर में जल्द एक भव्य कार्यक्रम महासंघ द्वारा आयोजित करने का प्रस्ताव दिया। मोहियाल सभा से प्रमोद मेहता ने युवा वर्ग को ध्यान में रख महासंघ द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव दिया। ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण समिति से राजेन्द्र शर्मा व उत्तराखंड पंजाबी ब्राह्मण सभा से राजेश शर्मा ने महासंघ के पूर्व निर्धारित लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित कर उनको पूर्ण करने का प्रस्ताव रखा। राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ से अरुण शर्मा ने महासंघ के मंच पर हरिद्वार में एक तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित करने,ब्राह्मण समाज को सुरक्षा के रूप में फरसा रखने का अधिकार व आर्थिक आधार पर ब्राह्मणों को आरक्षण उत्तराखंड राज्य में दिए जाने का प्रस्ताव रखा। महासंघ के महासचिव अरुण कुमार शर्मा ने महासंघ द्वारा पूर्व लक्ष्य पर ध्यान देते हुए देहरादून नगर में ब्राह्मण युवक युवतियों हेतु परिचय सम्मलेन या ब्राह्मण सम्मलेन करवाने पर बल दिया राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण शर्मा ने फरवरी 2022 के लगभग हरिद्वार में पूरे भारतवर्ष के ब्राह्मणों का एक सम्मेलन करने का आह्वान किया है, जिसमें पूरे भारतवर्ष के ब्राह्मण आएंगे और ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए सबसे विचार, चिंतन करके समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा, और विश्व स्तरीय एक कोचिंग सेंटर आईएएस पीसीएस इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए ब्राह्मण बच्चों के लिए खोलने का विचार दिया, जिसमें सभी बच्चों के रहने खाने फ्री कोचिंग की व्यवस्था होगी, इसमें रिटायर्ड आईएएस और आईपीएस रिटायर सुप्रीम कोर्ट के जज और सीनियर वकील फ्री कोचिंग देंगे, उपस्थित सभी संयोजको को दिनांक 12 सितम्बर रविवार को टपकेश्वर देहरादून में अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति द्वारा आयोजित "ब्राह्मण का स्वाभिमान शस्त्र व शास्त्र " कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। आज की सभा मे उपस्थित ओ पी वशिष्ठ, एस पी पाठक, अरुण कुमार शर्मा, प्रमोद मेहता, संजय दत्ता, राजेश शर्मा, प्रमोद दत्ता,बृजमोहन शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, सोमदत्त शर्मा, अरुण शर्मा, पीताम्बर शर्मा,पंडित थानेश्वर उपाध्यय,पंडित रामप्रसाद गौतम आदि उपस्थित रहे।

Related Post