जीपीएस लगने से कोई भी हॉक डयूटीयों में लापरवाही नही कर पाएंगे - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 05 हॉक में smart tag लगाये गये जीपीएस सिस्टम लगाने से वाहन चैकिंग और ट्रैफिक व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों के वाहनों की जानकारी जीपीएस सिस्टम के माध्यम से तुरंत कंट्रोल रूम में मिल जाएगी |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक 29.08.2021 को हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सी०पी०यू० कार्यालय में 05 हॉक (बुलेट मो०सा०) को Flag of किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 05 हॉक में smart tag लगाये गये जीपीएस सिस्टम लगाने से वाहन चैकिंग और ट्रैफिक व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों के वाहनों की जानकारी जीपीएस सिस्टम के माध्यम से तुरंत कंट्रोल रूम में मिल जाएगी इससे पुलिस कर्मीयों की लोकेशन की पल पल की जानकारी सिटी कंट्रोल रूम को मिलती रहेगी जीपीएस लगने से जनपद पुलिस को काफी फायदा मिलेगा यदि कभी भी यातायात बाधित होगा जाम की स्थति में घटना स्थल के नजदींग लोकेट होने वाले हॉक तुरंत मौके पर भेजा जा सकेगा जीपीएस लगने से कोई भी हॉक डयूटीयों में लापरवाही नही कर पाएंगे और लोकेशन की ओर यदि हॉक अपनी जगह पर रूकते है तो उसकी जानकारी तुरन्त कंट्रोल रूम को प्राप्त हो जाएगीl जीपीएस सिस्टम लगने से हॉक की लोकेशन के साथ साथ शहर वासियों को भी जाम से निजात मिलेगी साथ ही सीपीयू कर्मीयों के कार्यप्रणाली में भी सुधार आ पाएगा। अगर यह प्रयास सफर रहा तो जनपद के थाना क्षेत्रों में चलने वाले चेतक वाहनों पर भी जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा। उक्त अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात बिजेन्द्र दत्त डोभाल पुलिस उपाधीक्षक दूर संचार विनय कुमार, प्रभारी सीपीयू / निरीक्षक यातायात अखिलेश कुमार तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहै।

ADVERTISEMENT

Related Post