Latest News

पौड़ी में बैठक का शुभारम्भ कर सर्वप्रथम सभी जन प्रतिनिधियों को प्रथम बैठक की बधाई दी।


जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत की प्रथम बैठक जिला पंचायत सभागार, पौड़ी में आयोजित की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 02 दिसम्बर, 2019, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत की प्रथम बैठक जिला पंचायत सभागार, पौड़ी में आयोजित की गई। अध्यक्ष ने बैठक का शुभारम्भ कर सर्वप्रथम सभी जन प्रतिनिधियों को प्रथम बैठक की बधाई दी। वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रचना बुटोला ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सभी जिला सदस्यों को बधाई दी। बैठक में जिला पंचायत सदस्य स्वीत विकास खण्ड खिर्सू आरती भण्डारी ने सभी का अभिनन्दन कर भ्रष्टाचार से दूर रहकर कार्य करने की बात कही। कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में विद्युत एवं पेयजल की समस्या रहती है, पहले बजट से सौर ऊर्जा की व्यवस्था की जानी चाहिए तथा बंजर खेतों में हल चलाये जाने चाहिए। वहीं भरत नेगी ने कहा कि अगले सदन से पहले जिला पंचायत समिति गठित कर रूपरेखा तैयार कर प्रस्ताव रखे जायंे। साथ ही जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर पर सभी को एक बार प्रशिक्षण दे दिया जाये। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि जिला पंचायत की इस प्रथम बैठक से सभी का कार्यकाल शुरू हो चुका है। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत पौड़ी को प्रथम बैठक के प्रस्तावों की प्रविष्टि करने को कहा, ताकि अगली बैठक में प्रथम बैठक की पुष्ठि की जा सके। साथ एक वाट्सएप ग्रुप बनाने तथा सभी जन प्रतिनिधियों को उससे जोड़ने को कहा, ताकि एक दूसरे से सम्पर्क बना रहे। उन्होंने सभी जिला पंचायत सदस्यों के आईडेन्टी कार्ड भी बनाने के निर्देश दिये। जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम. खान ने सदन की जानकारी देते हुए कहा कि जिला ंपंचायत की बैठक में सभी सदस्यों को बुलाया जाये, बैठक का कोरम पूरा न होने पर बैठक स्थगित भी की जाती है और 05 दिन के बाद पुनः बैठक बुलाई जाती है। कहा कि बैठक का एजेण्डा 10 दिन पहले बताया जाय। कहा सभी जिला पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत की बैठकों में जरूर जायें, ताकि आपको क्षेत्र की सम्मूर्ण जानकारी प्राप्त हो। बताया कि अगली बैठक से पूर्व जल्द ही सभी को प्रशिक्षण हेतु तिथि से अवगत करा दिया जायेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा समिति गठन की कार्यवाही करने तथा सदन समाप्ति की घोषणा की। बैठक में सभी जिला पंचायत सदस्य, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत पौड़ी सन्तोष खेतवाल, मुख्य कृषि अधिकारी डी.एस. राणा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post