Latest News

अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखण्ड की वेबसाइट का विमोचन किया।


इस अवसर पर उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि आम जन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पीड़ित को तत्काल न्याय मिले इस उद्देश्य को लेकर ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के लिये यह वेबसाईट जारी की गई है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देहरादून 29 अगस्त, 2021, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास में अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखण्ड की वेबसाइट http://sccommissionuk.org.in/index.html का विमोचन किया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि आम जन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पीड़ित को तत्काल न्याय मिले इस उद्देश्य को लेकर ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के लिये यह वेबसाईट जारी की गई है। अब प्रदेश के किसी भी हिस्से से अनुसूचित जाति का कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को वेबसाईट पर दर्ज कर सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति के विकास हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

ADVERTISEMENT

Related Post