Latest News

हरिद्वार में 30 समस्याओं के आवेदन प्राप्त हुये जिनमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण


अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में रोशनाबाद स्थित कलैक्ट्रेट सभागार में प्रत्येक सोमवार को लगने वाले जनता मिलन आयोजित किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। के0के0मिश्रा की अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में रोशनाबाद स्थित कलैक्ट्रेट सभागार में प्रत्येक सोमवार को लगने वाले जनता मिलन आयोजित किया गया। जनता मिलन मे अधिकतर समस्याएं आर्थिक सहायता, मकान दिलाने, चकबन्दी, चकरोड, बिजली मुआवजा, पैमाइश, थानों की शिकायत आदि से संबंधित रही। जनता मिलन में कुल 30 समस्याओं के आवेदन प्राप्त हुये जिनमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करते हुये शेष समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को प्रेषण किया गया। अपर जिलाधिकरी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी आवेदन अधिकारियो को दिये गये है उनका निस्तारण प्राथमिकता एवं समय से करें। जनता मिलन में श्री राजकुमार हरिद्वार ने चकबन्दी कराये जाने की शिकायत, लक्ष्मी चन्द्र द्वारा निर्माणाधीन कार्य रूकवाने, जयराम द्वारा चकबन्दी की शिकायत, कृष्णपाल व मुकेश मीरपुर द्वारा नौकरी एवं बोनस दिलाये जाने के संबंध में, सचिन चैहान सलेमपुर तथा मेघराज इब्राहिमपुर द्वारा पैमाइस कराये जाने, यशवीर सिंह रूडकी द्वारा खरीदी गयी जमीन पर कब्जा दिलाने, शिवकुमार जगजीतपुर द्वारा गन्दे पानी की नाली गलत बनाये जाने, बाबूराम मौ0पुर कुन्हारी, बिमला बहादराबाद, कुसुमदेवी बालावाली, चतरादेवी आदि ने आर्थिक सहायता के लिए आवेदन, अमिर बहादराबाद द्वारा राहुल बीएचईएल द्वारा एफआईआर लिखाने की शिकायत, फकीरचन्द ज्वालापुर द्वारा बिजली की शिकायत करने तथा सिडकुल स्थित कम्पनी द्वारा कर्मचारियेां को निकाले जाने की शिकायत मुख्यतः रही। इस अवसर पर जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post