Latest News

चमोली जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय समिति से स्वीकृत आवेदनों पर शीघ्र ऋण आवंटन करने के निर्देश दिए।


जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बैंक अधिकारियों को सरकार की ओर से प्रायोजित ऋण योजनाओं के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति से स्वीकृत आवेदनों पर शीघ्र ऋण आवंटन करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 31 अगस्त,2021, जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बैंक अधिकारियों को सरकार की ओर से प्रायोजित ऋण योजनाओं के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति से स्वीकृत आवेदनों पर शीघ्र ऋण आवंटन करने के निर्देश दिए। ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। इस दौरान सीडी रेश्यों की भी गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी बैंक एवं विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर टीम भावना से काम करें और बैंकों में लंबित ऋण आवेदनों का 12 सितंबर तक निस्तारण करना सुनिश्चत करें। कहा कि बैंक एवं विभागीय अधिकारियों का काम लाभार्थी को सुविधा देना है उसको परेशान करना नही। यदि किसी लाभार्थी के आवेदन में कोई कमी रह जाती है तो आवेदन को लंबित रखने या लाभार्थी को भटकाने के बजाय कमियों को तत्काल दूर करें। उन्होंने कहा कि बैंक अपने नियम से काम करें, लेकिन मानवता के दृष्टिगत कही पर लाभार्थी को शिथिलता दी जा सकती है तो अवश्य दें। ताकि योजना का लाभ लेकर कोई बेरोजगार व्यक्ति स्वरोजगार शुरू कर सके। किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए 18 हजार लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 1370 कार्ड निगर्त करने को निराशाजनक बताते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को हर ब्लाक में लक्ष्य निर्धारित करते हुए विशेष शिविर लगाकर इसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए। ताकि किसानों को बीमा का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने 40 प्रतिशत से कम सीडी रेश्यों वाले सभी बैंकों को सख्त हिदायत देते हुए इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। कहा कि जिन बैंकों का प्रदर्शन ठीक नही रहेगा उन बैंकों से सरकारी विभागों की जमा धनराशि हटा दी जाएगी। जिले के 18 बैंको में से 15 बैंको का सीडी रेश्यों आरबीआई के मानक 40 प्रतिशत से कम पाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीण और शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सजृन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, पर्यटन स्वरोजगार योजनाओं एवं सीडी रेश्यों की गहनता से समीक्षा करते हुए बैंक एवं विभागीय अधिकारियों को निर्धारित शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए।

Related Post