Latest News

पूर्व मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पौड़ी में ‘‘दिशा‘‘ की बैठक आयोजित की।


सांसद (लोक सभा)/पूर्व मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ पौड़ी गढ़वाल तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में ‘‘दिशा‘‘ की बैठक आयोजित की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 31 अगस्त, 2021, सांसद (लोक सभा)/पूर्व मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ पौड़ी गढ़वाल तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में ‘‘दिशा‘‘ की बैठक आयोजित की गई। सांसद रावत ने गत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में की गई कार्य प्रगति की जानकारी ली। उपस्थित गणमान्य सदस्यों/जन प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न कार्यों को लेकर शिकायत दर्ज की, जिस पर मा. सांसद रावत ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सांसद श्री रावत ने विकास कार्य से जुडे रेखीय विभाग के अधिकारियों को कड़ी निर्देष देते हुए कहा कि क्वॉल्टी एवं क्वानटीटी में किसी भी प्रकार लापरवाही न हो इस बात को गम्भीरता से लेना सुनिष्चि करेंगे। उन्होने अधिकारियों को फील्ड में जाकर के लोगों की समस्या का अनुश्रवण कर मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देष दिये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी अनुपस्थित रहने पर सांसद ने जिलाधिकारी को स्पष्टिकरण तलब करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में झूल रहे तारों को सुव्यवस्थित करें। उन्होंने डेयराखाल में झूल रहे विद्युत तार से हुई हुई मौत के जांच करने के आदेश दिए। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को इसी वर्ष नवम्बर माह तक समस्त कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, विधायक पौड़ी मुकेश सिंह कोली, लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत, जिलाधिकारी गढ़वाल विजय कुमार जोगदण्डे, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य सहित विभिन्न ब्लॉक प्रमुखों व अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

Related Post