Latest News

चमोली में मतदान के प्रति जन जागरूकता हेतु स्वीप कोर कमेटी के माध्यम से वृहद प्रचार-प्रसार करने पर चर्चा


मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप वरूण चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्वीप कोर कमेटी की बैठक क्लेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 03 सितंबर,2021, मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप वरूण चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्वीप कोर कमेटी की बैठक क्लेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सफल बनाने के लिए मतदान के प्रति जन जागरूकता हेतु स्वीप कोर कमेटी के माध्यम से वृहद प्रचार-प्रसार करने पर चर्चा हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आगामी विधानसभा निर्वाचन में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि युवा मतदाता विशेषकर 18 से 19 वर्ष और ऐसे सभी अर्ह मतदाता जिनका नाम निर्वाचक नामावली में अभी दर्ज नही हुआ है उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए जागरूक किया जाए। दिब्यांग एवं वृद्व मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। पिछले निवार्चन में कम मतदान वाले बूथों पर विशेष फोकस किया जाए। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के समन्वय अधिकारी को बूथ लेवल तक मतदाता जागरूकता हेतु होर्डिंग्स, पम्पलेट, पोस्टर, बैनर, स्टीकर, वॉल पेन्टिंग इत्यादि के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए। निकाय क्षेत्रों के वाहनों में थीम आधारित ओडियों/वीडियों जिंगल व स्लोगन के माध्यम से जागरूकता संदेश प्रसारित करें। सभी तहसील, ब्लाक, कॉलेजों एवं जिले के प्रमुख स्थलों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाए। सामाचार पत्रों, केबल टीवी, चित्रकला प्रतियोगिता एवं सिलेब्रिटी के माध्यम से भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाडी कार्यकत्रियों के माध्यम से लोगों मतदान संबधी जानकारी दी जाए। जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान मतदाताओं को ईवीएम, वीवीपैट एवं अन्य निर्वाचन उपकरणों की जानकारी देने के साथ-साथ कोविड-19 नियमों का भी पालन सुनिश्चत किया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा, डीईओ बेसिक/समन्वयक स्वीप एनके हल्दियानी, जिला बचत अधिकारी/सह समन्वयक स्वीप अर्शित गोदवाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Related Post