Latest News

खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता का चिन्यालीसौड़ में भी शुभारम्भ


खेल महाकुम्भ 2019 की विकास खण्ड स्तरीय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता का चिन्यालीसौड़ में भी शुभारम्भ हुआ खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम ने किया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज भारत

उत्तरकाशी 03 दिसम्बर 2019, खेल महाकुम्भ 2019 की विकास खण्ड स्तरीय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता का चिन्यालीसौड़ में भी शुभारम्भ हुआ। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम ने किया। विकास खण्ड भटवाड़ी की मनेरा स्टेडियम में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के आज द्वितीय दिवस में अण्डर 14 तथा अण्डर 17 की खो-खो तथा कबड्डी प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई जिसमें अण्डर 14 बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में एचवीटी एकेडमी मनेरी की टीम ने बाजी मारी जबकि सहारा क्रिश्चिन एकेडमी जोशियाड़ा की टीम ने दूसरा तथा महार्षि विद्यामंदिर ज्ञानसू की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं अण्डर 14 बालक वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में मनेरा स्टेडियम की टीम ने बाजी मारी जबकि अद्य शंकराचार्य शिक्षण संस्थान जोशियाड़ा की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग में ज्योतिपुरम तिलोथ की टीम ने प्रथम, भागीरथी चिल्ड्रन एकेडमी की टीम ने द्वितीय, लिटिल एजुकेशन एकडमी ज्ञानसू की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। विकासखण्ड डुण्डा की विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन अण्डर 14 बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में राजकीय इण्टर कालेज धनारी की टीम ने प्रथम, अजीम प्रेमजी मातली की टीम ने दूसरा सुमन ग्रामर डुण्डा की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं बालक वर्ग में राजकीय इण्टर कालेज की मातली की ने बाजी मारी वहीं नवदीप एकडमी मातली की टीम ने द्वितीय तथा राजकीय इण्टर कालेज थाती की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। राजकीय इण्टर कालेज चिन्यालीसौड़ में आयोजित विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अण्डर 12 बालक वर्ग की 60 मीटर दौड़ में नितेष प्रथम स्थान पर रहे। जबकि अनुज ने द्वितीय तथा गौरव ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग की 60 मीटर दौड़ सिमरन ने जीती जबकि मानषी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मेडिसन बाल थ्रो प्रतियोगिता में उदय असवाल ने बाजी मारी जबकि शैलेन्द्र तथा अनुज ने क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की मेडिसन बाल थ्रो प्रतियोगिता सृष्टि ने जीती जबकि सपना को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। नौगांव विकास खण्ड की राजकीय इण्टर कालेज नौगांव में आयोजित प्रतियोगिता के अण्डर 14 बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में उ0 प्रा0 विद्यालय डामटा की टीम ने बाजी मारी जबकि राजकीय इण्टर कालेज डामटा की ने द्वितीय आरहंस बड़कोट की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी चिन्यालीसौड़ श्रुती वत्स, सुमन बडोनी खण्ड शिक्षा अधिकारी कृपाल सिंह चौहान, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मानवेन्द्र राणा, संदीप राणा, जितेन्द्र वर्मा, लोकेन्द्र नेगी महेन्द्र मटूड़ा, महेश उनियाल, शूरवीर सिंह मार्तोलिया,रमेश रावत, चण्डी प्रसाद आदि मौजूद थे।

Related Post