Latest News

पौड़ी में समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांग शिविर का आयोजन किया


दिव्यांग दिवस के अवसर पर आज समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र निर्गत किये गये। नगर पालिका के मालरोड स्थित पार्किंग स्थल में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज भारत

पौड़ी/दिनांक 03 दिसम्बर, 2019,अन्र्तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर आज समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र निर्गत किये गये। नगर पालिका के मालरोड स्थित पार्किंग स्थल में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया। उन्होंने दिव्यांगजनों को अपने अधिकारो के लिए आगे आने को कहा। इस मौके पर समाज कल्याण, राजस्व, स्वास्थ्य, विधिक सेवा प्राधिकरण समेत आदि विभागों की ओर से स्टाॅल लगाकर दिव्यांगजनों के जरूरी प्रमाण पत्र निर्गत किये गये। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने बताया कि शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार ही शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी संबंधित रेखीय विभागों की ओर से स्टाॅल लगाकर दिव्यांगजनों के परीक्षण के बाद उनको प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में करीब 42 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है, जिसमें शारीरिक और मानसिक दिव्यांगजन शामिल हैं। कहा कि दिव्यांगता के प्रतिशत का स्वास्थ्य विभाग की ओर से परीक्षण के उपरान्त ही प्रमाण पत्र निर्गत किये गये। इस मौके पर ईएनटी सर्जन डा0 आरवी सिंह, तहसीलदार हरिमोहन खंडूड़ी आदि उपस्थित रहे।

Related Post