Latest News

"पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव"


आजादी के 75वे वर्ष में आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कायक्रम आजादी का अमृत महोत्सव आज पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय, हरिद्वार द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज निरंजनपुर, लक्सर में विभिन्न कार्यक्रमों के बीच आयोजित किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 04 सितम्बर। आजादी के 75वे वर्ष में आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कायक्रम आजादी का अमृत महोत्सव आज पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय, हरिद्वार द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज निरंजनपुर, लक्सर में विभिन्न कार्यक्रमों के बीच आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अनिल कुमार ने सभी को आयुर्वेद के प्रति जागरूक किया. स्वस्थ्यवृत्त विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) प्रत्युष कुमार ने स्वस्थ्य सम्बन्धी विषय पर सभी को सम्बोधित किया। कायचिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ध्रुव मिश्र ने युवाओं को स्वस्थ रहने के तरीके बताये तथा ग्रामीणों को नशामुक्ति हेतु सरल एवं सटीक आयुर्वेदिक नुस्खे दिए। डॉ. राजेश मिश्र ने औषधीय पौधों के गुणकर्म एवं घरेलु उपचार के बारे में विस्तार से बताया। शिविर में ३०० विविध औषधीय पौधों यथा- नीम, तुलसी, गिलोय, तेजपात, अर्जुन, एलोवेरा आदि का विवरण एवं रोपण कराया गया। औषधीय पौधों की देखभाल के विषय में डॉ. राजीव सिंह ने विशेष रूप से जागरूक किया। चिकित्सा शिविर में आये लगभग 400 रोगियों का डॉ. अरुण पांडेय, डॉ. मनोज भाटी, डॉ. धीरज त्यागी, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. प्रीती पांडेय, डॉ. अमित, डॉ. समीक्षा, डॉ. प्रियंका, डॉ. शिवानी, डॉ. विनोद के द्वारा विधिवत परिक्षण कर नि:शुल्क औषध प्रदान की गयी. शिविर में पतंजलि योगपीठ के योगाचार्य अजय वर्मा ने योग एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया। चिकित्सा शिविर के संचालन में निरंजनपुर ग्रामवासी प्रभात आर्य एवं कमल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त महेंद्र , कर्मसिंह , विक्रांत, मुकेश, आयुष, संजय, राकेश, मास्टर सुखपाल , चंद्रपाल जी, योगराज, धूम सिंह एवं दीपक सैनी का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम में फार्मासिस्ट विपिन, प्रशिक्षु डॉ. शुभम, भास्कर, हिमानी, सोनाली तथा सहायक अर्जुन, सोनू का विशेष योगदान रहा।

Related Post