Latest News

सुंदर सुंदर कविताओं और ग्रीटिंग कार्ड से किया अपने गुरुजनों का सम्मान।


प्रधानाचार्या मीरा पंचोली ने बताया कि आज आधे घंटे का ऑनलाइन सेशन रखा गया जिसमें लगभग सभी बच्चों ने प्रतिभाग किया तथा एक से एक ग्रीटिंग कार्ड्स, स्पीच तथा बहुत सी प्यारी-प्यारी कविताएं अपने अध्यापकों के साथ साझा की।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, जगजीतपुर में दि ज्ञान गंगा एकेडमी, सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस शिक्षक दिवस ऑनलाइन सेशन के माध्यम से मनाया गया । प्रधानाचार्या मीरा पंचोली ने बताया कि आज आधे घंटे का ऑनलाइन सेशन रखा गया जिसमें लगभग सभी बच्चों ने प्रतिभाग किया तथा एक से एक ग्रीटिंग कार्ड्स, स्पीच तथा बहुत सी प्यारी-प्यारी कविताएं अपने अध्यापकों के साथ साझा की। बच्चों के उत्साह ने इस कार्यक्रम के समय को आधा घंटा और बढ़ा दिया। स्कूल कोऑर्डिनेटर अनूपमा गौतम ने बताया कि पिछले 3 दिनों से बच्चों को विभिन्न एक्टिविटीज के लिए प्रेरित किया जा रहा था, जिसमें शिक्षक दिवस पर कार्ड मेकिंग एक्टिविटी, राइमिंग एक्टिविटी तथा स्पीच एक्टिविटी दी गई और बच्चों ने सुंदर-सुंदर कार्ड बनाकर तथा श्लोक व कविताएं सुनाकर तथा स्पीच देकर अपने गुरुजनों को शिक्षक दिवस की बधाई प्रेषित की। एक्टिविटी सबोर्डिनेटर पूजा ने बताया की आज रविवार होने के उपरांत भी बड़ी संख्या में बच्चे सेशन में जुड़े तथा सबसे ज्यादा उत्साह प्ले, नर्सरी, जूनियर के.जी. व सीनियर के.जी. के बच्चों में दिखाई दिया और वे सभी सुंदर-सुंदर कार्ड व कविताओं के साथ अपने गुरुजनों को बधाई देते हुए नजर आए । बड़े बच्चों ने स्पीच और कार्ड के माध्यम से अपने गुरुजनों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। कक्षा नर्सरी से रिद्धिमा तथा इसवांकू , जूनियर के.जी. कक्षा से गौरांशी, सीनियर के.जी. कक्षा से आरुष व अंश, कक्षा फर्स्ट सेआरव, कक्षा सेकंड से निर्झर वैशाली व गीतांश, कक्षा थर्ड से मीनाक्षी, आराध्या व अक्षत ने अपने अध्यापक-अध्यापिकाओ के लिए कविता पाठ किया। कक्षा जूनियर के.जी. से आद्रिजा व कक्षा एक से कृतिमा पंचोली ने अपने शिक्षकों को श्लोक समर्पित किया कक्षा चार से सौरभ ने एक शेर सुना कर अपने अध्यापकों का अभिनंदन किया तथा कक्षा 5 से आयुष कुमार ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्ड मेकिंग एक्टिविटी में प्ले ग्रुप से अरनव, नर्सरी कक्षा से अनीक, अविका, कामाक्षी, ओमिशा, कुशाग्र, धनंजय व आराध्या। कक्षा जूनियर के.जी. में चिरायु, अभिरव, अनमय, परिणीति, फ्लोरेंस, प्रियांशु, आद्रिजा व गौरांशी। कक्षा सीनियर के.जी. में शिवाय, अनमोल, कुशाग्र, अथर्व, आरुष, अनमोल, कुणाल, ऐश्वर्या, नंदिनी व पूर्वी। कक्षा फर्स्ट से कृतिमा, अनंत जोत, हर्षिका, अग्रिम, हर्षिता जोशी, प्रखर, दीया, अदिति, श्रीधर, दिव्यांशु व आरव । कक्षा सेकंड से चक्शू, निर्झर, तनीषा, आरव, वैशाली, अक्षत व गीतांश। कक्षा थर्ड से आराध्या, जागृति, आर्यन, अक्षिता, खुशी, श्रेष्ठ व प्रिया । कक्षा फोर्थ से आयुष अवनी व उत्कर्ष तथा कक्षा 5 से दीक्षा ने सुंदर-सुंदर ग्रीटिंग कार्ड बनाकर अपने अध्यापकों को शिक्षक दिवस की बधाई प्रेषित की।

Related Post