Latest News

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शिक्षक दिवस का कार्यक्रम आयोजन किया


उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय मुख्य परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शिक्षक दिवस का कार्यक्रम आयोजन किया गया तथा अमृत महोत्सव सप्ताह का समापन कार्यक्रम आज उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० सुनील कुमार जोशी की अध्यक्षता में किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय मुख्य परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शिक्षक दिवस का कार्यक्रम आयोजन किया गया तथा अमृत महोत्सव सप्ताह का समापन कार्यक्रम आज उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० सुनील कुमार जोशी की अध्यक्षता में किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में परिसर निदेशक प्रोफेसर राधाबल्लभ सती रहे। मुख्य परिसर के बीएएमएस के छात्रों ने सर्वप्रथम आयुर्वेद भगवान धन्वंतरी जी पूजन एवं सरस्वती वंदना के उपरांत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति, भाषण, गेम, एक्टिविटी आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रो० सुनील कुमार जोशी ने इस अवसर पर कहा कि यद्यपि यह आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह का समापन समारोह मात्र है लेकिन वर्ष भर आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जाएंगे। तथा आयुर्वेद चिकित्सा को हम जन-जन तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा भारत के द्वितीय राष्ट्रपति प्रोफेसर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जीवन एक आदर्श शिक्षक के रूप में जाना जाता है उनके व्यक्तित्व का अनुसरण कर हम आयुर्वेद आयुर्वेद विज्ञान की प्राचीन गरिमा को पुनः विश्व में प्रतिस्थापित कर सकते हैं। परिसरनिदेशक राधावल्लभ सती ने कहां कैसे शिक्षा के स्तर पढ़ने से देश का समृद्धि एवं विकास संभवहै उन्होंने नोडल ऑफिसर आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर डा०राजीव कुरेले एवं डॉ नवीन जोशी,चिकित्सकों स्टाफ को अमृत महोत्सव कार्यक्रम की सफलता के लिए का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक मोहनलाल टम्टा जी, डॉ पी के गुप्ता परीक्षा नियंत्रक, वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर डीपी पै्न्यूली, नवीन जोशी, डॉ राजीव कुरेले, नंदकिशोर दाधीचि, डॉ अमित तमादडी, डॉ प्रबोध जोरावर, डॉ ऋचा शर्मा, जया सकलानी, अखिल जैन, अंजना टांक, डॉ रूपाश्री,डॉक्टर आकांक्षा गुप्ता, डॉ इला, दिलपीत कौर आदि एवं मेडिकल छात्र दीपक यादव राहुल यादव, अरुणेंद्र कुमार, हर्षवर्धन, अपूर्व, दीपांशु अमन अंजलि, जिज्ञासा, अर्चन जैन, अनिल, हिमांशु, कुमार स्वर्णिवा,। कार्यक्रम का सफल संचालन तेजस्विनी एवं स्वर्णिमा ने किया। कार्यक्रम के अंत में दीपक यादव ने सभी शिक्षकों एवं उपस्थित विशिष्ट अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

Related Post