Latest News

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार का चार्ज ग्रहण करने के पश्चात जनपद के समस्त पुलिस अधिकारीयों के साथ बैठक ली


रोशनाबाद के सभागार में बैठक आयोजित कर बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया गया तत्पश्चात जनपद के थानों में सर्किलवार जघन्य अपराध के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी तथा अवगत कराया कि पुलिस को अपराध होने से पहले रोकने पर प्राथमिकता होगी जिससे कि जनपद में हो रही गम्भीर घटनाओं पर रोक लगाई जा सके

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

दिनांक 06-09-2021 को नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार का चार्ज ग्रहण करने के पश्चात जनपद के समस्त पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी/ प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एंव शाखा प्रभारियों के साथ पुलिस कार्यालय रोशनाबाद के सभागार में बैठक आयोजित कर बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया गया तत्पश्चात जनपद के थानों में सर्किलवार जघन्य अपराध के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी तथा अवगत कराया कि पुलिस को अपराध होने से पहले रोकने पर प्राथमिकता होगी जिससे कि जनपद में हो रही गम्भीर घटनाओं पर रोक लगाई जा सके तथा पुलिस का रिस्पोन्स टाईम तत्काल होना चाहिए। अपराधियों में पुलिस का खोफ बना रहे जिस हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष को अपने –अपने थाना क्षेत्रों में सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रभारियों तथा सभी लोगों को टीम भावना के रुप में सूचनाओ का आदान प्रदान करते हुए कार्य करना है । पुलिस अधीक्षक नगर एंव देहात निरन्तर देहात एंव नगर क्षेत्र में थाना एंव चौकी स्तरों पर किये जा रहे कार्यों एंव जनता की समस्याओं के निवारण हेतु थाने स्तर पर की जा रही कार्यवाही की मॉनेट्रिंग करते रहेंगे।

Related Post