Latest News

रुद्रप्रयाग जिले के हर कृषक तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ: गोयल


जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित कृषि एवं उद्यान विभाग के गोदामों की अब समय-समय पर माॅनीटरिंग होगी। यही नहीं इन गोदामों से कृषकों को वितरित होने वाले संयत्रों, कीटनाशक दवाइयों तथा बीजों से जनता को हो रहे लाभ की भी हकीकत जानी जाएगी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 06 सितंबर, 2021, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित कृषि एवं उद्यान विभाग के गोदामों की अब समय-समय पर माॅनीटरिंग होगी। यही नहीं इन गोदामों से कृषकों को वितरित होने वाले संयत्रों, कीटनाशक दवाइयों तथा बीजों से जनता को हो रहे लाभ की भी हकीकत जानी जाएगी। इस कार्य की जिम्मेदारी जिलाधिकारी मनुज गोयल ने उप जिलाधिकारियों को सौंपी है। समय-समय पर इन गोदामों के संचालन के संबंध में प्राप्त कृषकों एवं जनप्रतिनिधियों की शिकायतों का संज्ञान लेेते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उद्यान, कृषि विभाग के गोदाम संचालित किए जा रहे हैं। उद्यान विभाग के गोदामों से बीज, कीटनाशक औषधियों, छायादार एवं फलदार पौधों का वितरण कास्तकारों को किया जाता है। इसी प्रकार कृषि विभाग के गोदामों से भी बीज, कृषि उपकरण एवं अन्य कृषि आधारित जानकारियां मौजूद रहती हैं। सरकार की मंशा के अनुरूप कास्तकारों को कृषि एवं उद्यानिकी के प्रति अधिकाधिक जागरुक करने के साथ-साथ स्वरोजगार को बढ़ावा देते हुए कृषकांे की आय को दोगुना करना है। कृषकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक पहल कर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने सख्त कदम उठाते हुए जिले के सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा संचालित गोदामों के समय पर खोले/बन्द किए जाने, सामग्री वितरण/स्टाॅक पंजिका के अनुरक्षण इत्यादि कार्यों की समय-समय पर जांच करें। साथ ही उक्त गोदामों में उपलब्ध सामग्री एवं अन्य संसाधनों का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंच रहा है या नहीं, की भी जांच करने के निदेश दिए गए हैं।

Related Post