Latest News

भाजपा प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार का उत्तरकाशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत।


टिकट किसी को भी मिले हम कमल चुनाव चिन्ह के लिए काम करेंगे। कुलदीप कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के प्रत्याशी को किसी भी दल का उम्मीदवार हरा नहीं सकता यदि टिकट तय होने के बाद सभी एकजुटता से कार्य करें।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तरकाशी 6 सितंबर, भाजपा प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार पहुंचे उत्तरकाशी भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया फूलमालाओं, शॉल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत।दीप प्रजवल्लन तथा वंदे मातरम गीत के बाद रमेश चौहान जिला अध्यक्ष भाजपा ने स्वागत सम्मान में कहा,विकासनगर विधान सभा के यशस्वी विधायक रहते हुए किए अनेक जनकल्याणकारी कार्य तत्पश्चात प्रदेश संगठन में विभिन्न जिम्मेदारियों का सफलता पूर्वक निर्वहन करते हुए आज आप प्रदेश के माननीय महामंत्री है एवम मिशन २०२२ में पुनः भाजपा को जन आशीर्वाद मिले आप इस कार्य में भाजपा की सफलता के लिए दिन रात एक कर कार्य कर रहे है। भाजपा संगठन एक प्रशिक्षित एवम निष्ठावान कार्यकर्ताओं का राष्ट्रवादी संगठन है, विधान सभा गंगोत्री में भाजपा चुनाव प्रभारी जगत सिंह चौहान ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि हम सबके संयुक्त प्रयास से ही पुनः सत्ता हासिल हो सकेगी ,हमे शीर्ष नेतृत्व के निर्णय पर भरोसा है, टिकट किसी को भी मिले हम कमल चुनाव चिन्ह के लिए काम करेंगे। कुलदीप कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के प्रत्याशी को किसी भी दल का उम्मीदवार हरा नहीं सकता यदि टिकट तय होने के बाद सभी एकजुटता से कार्य करें। उन्होंने कहा अभी अभी हमने एक महत्वपूर्ण कार्य को सम्पन्न किया,और वह था बूथ सत्यापन का कार्य,यदि हम सब ने बूथों का सत्यापन सही तरीके से किया है तो वह बात भी हम सबको ज्ञात हो जायेगा,क्योंकि सत्यापन कार्य का अब प्रदेश स्तर से जांच होनी है,यदि अभी भी किसी बूथ पर किसी कारणवश सत्यापन कार्य नही हो सका है तो एक या दो दिन में उसे पूरा कर लिया जाय।कुछ ही दिनों में विधानसभा स्तर पर बड़े बड़े सम्मेलन किए जाने है,जिसमे प्रबुद्ध जनों का सम्मेलन भी होना है।पन्ना प्रमुख बनाने का काम में तेजी लाए जाने की अवश्यकता है,कई जनपदों में यह काम काफी हद तक पूरा होने वाले है,अमूमन एक बूथ पर ३०पन्ना प्रमुख होंगे,यह संख्या प्रदेश में लगभग १लाख होगी,और इस पन्ना प्रमुखों की संख्या का एक बड़ा सम्मेलन देहरादून में अक्टूबर माह में होना निश्चित हुआ है,जिसमे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी को मुख्य अथिति के रूप में बुलाया जाएगा।बूथ पर पार्टी के ६राष्ट्रीय कार्यक्रम भी किए जाए।प्रत्येक बूथ पर बूथ अध्यक्ष को चार चित्र जिनमे भारत माता,dr श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पंडित दिन दयाल उपाध्याय तथा dr भीमराव अंबेडकर जी के है,बूथ पर आयोजित होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम इन चित्रों पर पुष्प अर्पण के बाद ही आरंभ किए जाय।भाजपा संगठन ने वैश्विक महामारी कोरोना में सेवा ही संगठन के माध्यम से लोगों के जीवन पर आए संकट को कम करने में यथा संभव सहायता की है। डॉ भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए उन्होंने कहा अनेक सामाजिक प्रताड़ना को सहते हुए भी वह हताश नहीं हुए और अपनी विलक्षण प्रतिभा के द्वारा वह प्रसिद्ध कानूनविद बने और भारत को सर्वमान्य लोकतंत्र का सबसे बड़ा लिखित संविधान देश को दिया।भाजपा कार्यकर्ता का हो सकता है उनका कोई व्यक्तिगत कार्य न हो सका हो लेकिन भाजपा की लोककल्याणकारी सरकार ने आम जनमानस के कल्याण के कार्य किए है जिसका लाभ भाजपा कार्यकर्ता को भी हुआ है,जिसमे आयुष्मान योजना,इंश्योरेंस योजना,राष्ट्रीय अन्न योजना,किसान सम्मान निधि। कोरोना की वैक्सीन फ्री में केवल भारत में लग रही है,विश्व के किसी अन्य देश में नहीं।मंच संचालन महामंत्री हरीश डंगवाल जी ने किया,इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष बुद्धि सिंह पंवार, मुरारी लाल भट्ट, सुधा गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सूरत गुसाई, देशराज बिष्ट, अजितपाल पंवार, दिनेश रावत, बीर नेगी, सुरेंद्र पंवार, गिरीश रमोला, पवन नौटियाल, विजय बहादुर रावत, सुरेश चौहान, गमोहन रावत, चंदन पंवार, प्रमुख विनीता रावत, कॉपरेटिव चेयरमैन विक्रम रावत, भूपेंद्र चौहान, विक्रम पंवार, राजेश चंद्र भट्ट, भजन राणा, नत्थी सिंह नेगी, जयबीर चौहान, लोकेंद्र बिष्ट, विजयपाल मखलोगा, ललिता सेमवाल, महावीर नेगी, नागेंद्र सिंह चौहान, प्रताप राणा, भारतभुषण भट्ट, संतोषी ठाकुर, अनिता राणा, सरिता पडियार, मनुजेंदर रावत, गौतम रावत, अवतार नेगी, जलमा राणा, भवानी देवी, राधा पंवार, अरविंद बिष्ट, भूपेश रावत, सोबान राणा, बाल शेखर , राणा, मनोज नौटियाल, महादेव रावत, अरविंद पंवार, अनिल रावत, मनोज चौहान, देवेंद्र रावत सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Related Post