Latest News

हरिद्वार लक्सर, तहसील दिवस पर लोगों ने तटबंध पर अवैध खनन के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करायी करायी


ग्राम शिवपुरी निवासी मदन सिंह एडवोकेट ने तटबंध पर अवैध खनन के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करायी, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आज ही इसका परीक्षण करने तथा आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। दिनेश कुमार ने जलभराव की समस्या एवं शौचालय निर्माण के सम्बन्ध में आवेदन किया, जिस पर जिलाधिकारी ने 15 दिनों में समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता मे तहसील लक्सर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमे आम जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण किया गया। तहसील दिवस मंे कुल 107 आवेदन प्राप्त हुए प्राप्त हुये। तहसील दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत भी उपस्थित रहे। तहसील दिवस में एडवोकेट लक्सर मनमोहन शर्मा ने तहसील लक्सर स्थित तहसील भवन कार्यालय की छतों की साफ-सफाई के सम्बन्ध में अवगत कराया, जिसपर जिलाधिकारी ने 10 दिनों के अन्दर कार्यालय भवन की छत की साफ-सफाई के निर्देश दिये। पुष्पा देवी ने पशुओं के बांधने का स्थान न होने की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया तथा जगह उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने बीडीओ लक्सर को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत, पात्र होने पर पुष्पा देवी को आवास उपलब्ध कराया जाए। मुन्ना द्वारा व्हील चेयर के लिए आवेदन किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को 10 दिनों के अन्दर आवेदक को व्हील चेयर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। परवेज कुमार ने पानी की निकासी के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करायी। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मनरेगा के अंतर्गत 15 दिनों में कार्य कराने के निर्देश दिये। ग्राम शिवपुरी निवासी मदन सिंह एडवोकेट ने तटबंध पर अवैध खनन के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करायी, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आज ही इसका परीक्षण करने तथा आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। दिनेश कुमार ने जलभराव की समस्या एवं शौचालय निर्माण के सम्बन्ध में आवेदन किया, जिस पर जिलाधिकारी ने 15 दिनों में समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। तहसील दिवस में सुल्तानपुर निवासी फातिमा एवं शेषराज ने विकलांगता पंेशन हेतु मेडिकल प्रमाण पत्र जारी करने के सम्बन्ध में आवेदन किया, जिलाधिकारी ने सम्बन्धित सीएमएस को शीघ्र ही नियमानुसार प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये। लख्मीचंद ने जिलाधिकारी को बताया कि शौचालय निर्माण हेतु उन्हें केवल छः हजार रूपये ही मिलें हैं, इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को जांच के निर्देश दिये। चरण सिंह ने जमीन विवाद के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को अवगत कराया, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तुरन्त कार्यवाही के निर्देश दिये।

Related Post