Latest News

चमोली थराली विकासखंड में स्वरोजगार ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया।


मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बुधवार को उद्योग विभाग के माध्यम से थराली विकासखंड सभागार में स्वरोजगार ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत कृषि आधारित उद्योग, डेरी विकास, फिशरीज, पॉल्ट्री आदि के लिए 33 लोगो का पंजीकरण किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 08 सितम्बर 2021, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बुधवार को उद्योग विभाग के माध्यम से थराली विकासखंड सभागार में स्वरोजगार ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत कृषि आधारित उद्योग, डेरी विकास, फिशरीज, पॉल्ट्री आदि के लिए 33 लोगो का पंजीकरण किया गया। स्वरोजगार शिविर में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अलावा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, वीर चन्द्र सिंह गढवाली स्वरोजगार योजना, दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना तथा एनआरएलएम तथा बैेंकों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान ब्लाक प्रमुख थराली कविता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित सहायक प्रबंधक उद्योग बीपी सती, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया गया।

Related Post