Latest News

पौड़ी जिलाधिकारी ने विकास खंड कार्यालय पाबौ का औचक निरीक्षण किया।


उन्होंने निरीक्षण पंजिका, लेखा पंजिका, संपति पंजिका, डिस्पैच रजिस्टर, सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पंजिका, सेवा नियमावली पुस्तिका, संदर्भ पंजिका उपस्थित पंजिका तथा भ्रमण पंजिका का अवलोकन किया।

रिपोर्ट  - 

पौड़ी/पाबौ/दिनांक 8 सितम्बर 2021, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज विकास खंड कार्यालय पाबौ का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण पंजिका, लेखा पंजिका, संपति पंजिका, डिस्पैच रजिस्टर, सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पंजिका, सेवा नियमावली पुस्तिका, संदर्भ पंजिका उपस्थित पंजिका तथा भ्रमण पंजिका का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान पंजिकाओ में खामियां पाये जाने पर, जिलाधिकारी ने लेखाकार एवं संबंधित अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि भ्रमण करने वाले कर्मियों का भ्रमण पंजिका में नाम दर्ज करें, जिससे क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने विधायक निधि का लेखा- जोखा सही रूप से व्यवस्थित रखने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने विकास खंड कार्यालय पाबौ का निरीक्षण कर, सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालय में दस्तावेजों का रख रखाव तथा साफ-सफाई सही रूप से रखना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने निरीक्षण पंजिका की जांच कर पिछले निरीक्षण की आख्या की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि पुराने भवन ध्वस्थिकरण को पंजिका में दर्ज करें। साथ ही कार्मिकों की छुट्टी का अवलोकन नही किया गया तथा उन्होंने प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया, कार्मिकों की छुट्टी का अवलोकन पंजिका में भी दर्ज करना सुनिश्चित करें। कई वर्षों से पंजिका में संपत्ति की पैमाइश अंकन न होने तथा अन्य विभागों को भूमि आवंटित की लेखा-जोखा न होने पर, जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारी को भूमि की नपत कर पंजिका में दर्ज करने के दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रभारी खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त फील्ड कर्मचारियों का नाम भी उपस्थिति पंजिका में दर्ज तथा जो भी निरीक्षण उनके द्वारा किया जाता है उसे सत्यापित करना सुनिश्चित करें। इस दौरान स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से ब्लॉक में सहायक समाज अधिकारी के पद रिक्त होने पर शीघ्र तैनाती की मांग की। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख पाबौ डॉ रजनी रावत, एडीओ पंचायत मदन मोहन पहाड़ी, लेखाकार चन्द्र मोहन, सहायक लेखाकार राहुल बंगवाल, वरिष्ठ सहायक बिमल प्रसाद भट्ट, कनिष्ठ सहायक राजेन्द्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Post