Latest News

हरिद्वार व्यवसाई से आरबीआई अधिकारी बनकर लाखों की ठगी करने वाली शातिर महिला गिरफ्तार।


हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में एक व्यवसाई से आरबीआई अधिकारी बनकर लाखों रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इसमें शामिल एक शातिर महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार (विकास शर्मा ) 9 अगस्त हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में एक व्यवसाई से आरबीआई अधिकारी बनकर लाखों रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इसमें शामिल एक शातिर महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुभाष नगर ज्वालापुर निवासी लोकेश कुमार ने सितंबर 2020 में एसबीआई बैंक का लोन काउंटर खुलवाने के मामले में मनोज एवं अन्य 5 आरोपियों के खिलाफ 7लाख रुपए ठगने का मामला दर्ज कराया था। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 अगस्त 2021 को मनोज शर्मा पुत्र राजपाल निवासी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया था। आरोपी द्वारा पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली। उसने बताया कि गिरोह के लोग अक्सर लोगों को आरबीआई अधिकारी बनकर ठगने का काम करते थे। इसी संदर्भ में सुभाष नगर निवासी लोकेश से टीना उर्फ़ श्वेता पत्नी संदीप निवासी भजनपुरा उत्तर पूर्वी दिल्ली ने आरबीआई अधिकारी बनकर एसबीआई का लोन अकाउंट हरिद्वार में खुलवाने का झांसा देकर 7लाख रुपये लोकेश से ठग लिए। पीड़ित द्वारा मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 4 अगस्त को मनोज शर्मा को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस द्वारा गिरोह में शामिल टीना उर्फ़ श्वेता को भी सोमवार को उसके दिल्ली स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Post