Latest News

रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय पोषण मिषन अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन।


बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि अंतर्गत संचालित केंद्र आंगनवाड़ी केंद्र जाखणी तथा महादेव मौहल्ला में पोषण माह के तहत सामुदायिक आधारित कार्यक्रम 07 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई। साथ ही उन्हें केले, सेब, अनार और नारियल दिए गए। इस दौरान उपस्थित किशोरियों को भी विभागीय नंदा गौरा योजना के बारे में जानकारी दी गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 10 सितंबर, 2021, बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि अंतर्गत संचालित केंद्र आंगनवाड़ी केंद्र जाखणी तथा महादेव मौहल्ला में पोषण माह के तहत सामुदायिक आधारित कार्यक्रम 07 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई। साथ ही उन्हें केले, सेब, अनार और नारियल दिए गए। इस दौरान उपस्थित किशोरियों को भी विभागीय नंदा गौरा योजना के बारे में जानकारी दी गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी शैली प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत 07 महिलाओं प्रियंका, रुचि, शकुंतला, आरती, मेघा, ममता देवी व ममता की गोदभराई की गई। जिसमें उन्हें फल वितरित करने के साथ ही पोषण संबंधी पांच सूत्रों के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें प्रसव पूर्व जांच कराने, गर्भावस्था के दौरान एनीमिया की संभावना बढ़ने, फोलिक एसिड की गोलियां लेने व भोजन बनाने हेतु लोहे की कढ़ाई के उपयोग करने आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान अन्य उपस्थित जनमानस को हैंड वाॅसिंग के छह स्टेप्स व प्रथम गर्भवती महिला का प्रधानमंत्री मातृ वंदना को लेकर आवश्यक जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में श्रीमती एकता देवी की पुत्री कु. अविका को बेबी किट दी गई ताकि वह बच्ची की स्वच्छता का ध्यान रख सके। कार्यक्रम में सुपरवाइजर शारदा देवी, सुधा बंगवाल, मीनाक्षी सिंह, पुष्पा खत्री, आंगनवाड़ी कार्यकत्री अम्बा देवी, कलावती, पुष्पा, अनीता व राजेश्वरी आदि उपस्थित रहे।

Related Post