Latest News

चुनावी वर्ष आते ही बीजेपी कांग्रेस कार्यकाल में हुए लोकापर्ण को दुबारा कर जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है- आप


बीजेपी सरकार के साढ़े 4 साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री बदलने के अलावा कोई विशेष उप्लाब्धि नही है । इसलिए चुनावी वर्ष आते ही बीजेपी कांग्रेस कार्यकाल में हुए लोकापर्ण को दुबारा कर जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आम आदमी पार्टी हरिद्वार द्वारा पार्टी कार्यालय मॉडल कॉलोनी रांनीपुर मोड़ में एक प्रेस वार्ता कर प्रदेश उपाद्यक्ष कोर कमेटी का गठन किया गया । प्रदेश उपाद्यक्ष ओ पी मिश्रा द्वारा प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रदेश उपाद्यक्ष कोर कमेटी का गठन करने का मुख्यता उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में संगठन मजबूती ,सशक्त रूपरेखा के साथ पार्टी को मजबूती प्रदान कर पार्टी की जिला जोन हरिद्वार में जीत सुन्निचित करने की रहेगी । पार्टी आगामी चुनाव में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। जिससे विपक्षियों पार्टियों में हलचल पैदा हो गयी है। ईमानदार लोगो को पार्टी की जरूरत है । ऐसे ईमानदार लोग जो अन्य पार्टियों में गुठन महसूस कर रहे है। उनका पार्टी में स्वागत है। बीजेपी सरकार के साढ़े 4 साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री बदलने के अलावा कोई विशेष उप्लाब्धि नही है । इसलिए चुनावी वर्ष आते ही बीजेपी कांग्रेस कार्यकाल में हुए लोकापर्ण को दुबारा कर जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। प्रदेश उपाद्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा कि बीजेपी की सरकार में 4 साल में हर वर्ग पीड़ित है परंतु वर्तमान मुख्यमंत्री कोरी घोषणाएं ओर कांग्रेस के कार्यकाल में हुए सिडकुल अस्पतालों के शिलान्यास को दोबारा कर वाहवाही लूटने का काम कर रहे है । इनके अपने विधायक टिकट कटने के डर से एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का आरोप लगा रहे है। जनता डबल इंजन सरकार से पूरी तरह अजीज आ चुकी है और आप को प्रदेश में बेहतर विकल्प के रूप में देख रही है। नवनियुक्त सचिव( प्र उ) प्रदेश कोर कमेटी टीम अनिल सती ने कहा कि आज कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है । प्रदेश उपाद्यक्ष कार्यकारिणी सदस्य हरिद्वार जोन में पार्टी द्वारा संचालित गतिविधियों को देखेंगे । भविष्य में कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा । हरिद्वार जोन में पार्टी द्वारा जारी प्रत्याशियों को उनकी विधानसभा में मजबूत स्तिथि के लिए कार्य करेगी ।प्रेस वार्ता में प्रदेश उपाद्यक्ष ओ पी मिश्रा, प्रदेश उपाद्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी, अनिल सती सचिव कोर कमेटी, जिला सोशल प्रभारी अर्जुन सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष ग्रामीण संजू नारंग, सोशल मीडिया इंचार्ज ग्रामीण अंकुर बांगड़ी, शाह अब्बास मौजूद रहे।

Related Post