Latest News

धनौरि के आदित्य सैनी को मिली 2021 डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि


थियोफेनी यूनिवर्सिटी , हैती ने हरिओम सरस्वती महाविद्यालय धनौरी के प्रबंधक आदित्य सैनी को उनकी शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक उपलब्धियों के मद्देनजर वर्ष 2021 की ऑनरेरी डॉक्ट्रेट डिग्री प्रदान की।

रिपोर्ट  -  आल न्यूज़ ब्यूरो,हरिद्वार

हरिद्वार, थियोफेनी यूनिवर्सिटी , हैती ने हरिओम सरस्वती महाविद्यालय धनौरी के प्रबंधक आदित्य सैनी को उनकी शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक उपलब्धियों के मद्देनजर वर्ष 2021 की ऑनरेरी डॉक्ट्रेट डिग्री प्रदान की। इंडियन हैरिटेज सैंटर , नईदिल्ली में आयोजित दीक्षांत समारोह में आज आदित्य सैनी को प्रदान की गयी। इस अवसर पर अहमद जेबरेल, उप-राजदूत(लीबिया एम्बेसी), डॉ.अभिषेक पांडेय- (चेयरमैन चार्ल्स वॉल्टर्स कॉउन्सिल एंड रिसर्च), संदीप मारवाह, (अध्यक्ष एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एन्ड टेलिविज़न), मोनिका कपूर संयुक्त सचिव सीबीएसई,भी मौजूद रहे! आदित्य सैनी के ऑनरेरी डॉक्ट्रेट डिग्री मिलने पर शिक्षा क्षेत्र से जुडे व सामाजिक व्यक्तियों मे हर्ष की लहर हैं। आदित्य सैनी को मानद उपाधि उनके शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका के लिये प्रदान की गयी है। विदित हो कि ऑनरेरी डॉक्ट्रेट डिग्री किसी भी शख्स को उसके उत्कृष्ट काम या समाज में बेहतरीन योगदान देने के लिए सम्मानित यूनिवर्सिटी द्रारा (मानद उपाधि) दी जाती है। यह एक तरह से अकादमिक सम्मान ही है। मानद उपाधि देने की शुरुआत पंद्रहवीं शताब्दी में ऑक्सफोर्ड यूनवर्सिटी से हुई थी। आदित्य सैनी के पिता दिवंगत डॉ. तेजवीर सैनी भी घाड क्षेत्र में शिक्षा क्षेत्र के पुरोधा माने जाते है, उन्ही के नक्शेकदम पर आदित्य भी शिक्षा की अलख जगा रहे हैं। आदित्य के निर्देशन में हरिओम सरस्वती इंटर कॉलेज, राजा बाबू इंटर कॉलेज, हरिओम सरस्वती डिग्री कॉलेज आदि संस्थाए आज क्षेत्र में नामचीन संस्था के रूप में वट वृक्ष बनकर शिक्षा की पताका फहरा रही हैं। आदित्य सैनी अपने विद्यालयों का प्रबंध अपने ग्रामीण बच्चों को केंद्र में रखकर करते है। उत्कृष्ट प्रबंधन और संयोजन के कारण आज इनकी संस्थाओं द्वारा स्थापित विद्यालय आस-पास के विद्यालयों में प्रेरणा के स्त्रोत है । जिस तरह की शिक्षा व्यवस्था आपने अपने प्रयास से स्थापित की है, वह आस-पास के विद्यालय भी देखकर सीखते हैं। इस अवसर पर भारतीय उत्थान परिषद के अध्यक्ष डॉ अंकित कुमार ने कहा क्षेत्र के लिए गर्व की बात हैं कि यहाँ से किसी को डॉक्टरेट की उपाधि मिली हो। उन्होंने कहा कि डॉ आदित्य सैनी का संस्था की ओर से स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा! आदित्य सैनी को डॉक्ट्रेट मिलने पर ओएसडी देवेंद्र प्रधान, सुभाष सैनी, संजय वत्स,रविराज सैनी डॉ हर्ष सैनी, रामकुमार शर्मा, ब्रहमपाल सैनी, साहब सिंह सैनी, अंजना सैनी, राजकुमार चौहान, सुलेख चंद, सुनील सैनी आदि ने बधाई दी है।

Related Post