Latest News

शहीद स्मारक में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पौड़ी की बालिकाओं को भ्रमण


राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पौड़ी की बालिकाओं को भ्रमण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए 15 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 13 सितम्बर, 2021, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशानुसार भारत की स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ के तहत आज जनपद मुख्यालय में संस्कृति विभाग के तत्वाधान में एजेन्सी स्थित शहीद स्मारक में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पौड़ी की बालिकाओं को भ्रमण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए 15 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। संस्कृति विभाग के प्रेमचंद ध्यानी ने शहीद स्मारक में उपस्थित बालिकाओं को स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी देते हुए कहा कि ब्रिटिश हुकूमत से आजादी हांसिल करने के लिए सन् 1857 से लेकर सन 1947 तक कई जन आंदोलन चले, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि सन् 1857 का विद्रोह मेरठ से सैन्य कर्मियों के विरोध से शुरू हुआ था और यह तेजी से कई राज्यों में फैल गया। कहा कि पहली बार ब्रिटिश शासन को सेना की ओर से गंभीर चुनौती मिली। कहा कि यह निश्चित रूप से एक लोकप्रिय क्रांति थी, जिसमे भारतीय शासक, जनसमूह किसान तथा नागरिक सेना शामिल थी। कहा कि लोगों ने इसमें उत्साह से भाग लिया। इस विद्रोह को इतिहासकारों ने भारतीय स्वतंत्रता का पहला संग्राम कहा। साथ ही उन्होंने बालिकाओं को अन्य जानकारी भी दी।

Related Post