Latest News

मौसम केन्द्र देहरादून द्वारा चेतावनी 13, 15, 16 ,17 सितम्बर, को उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली चमकने व तीव्र बौछार पड़ने की सम्भावना


मौसम केन्द्र देहरादून द्वारा आज दिनांक 13.09.2021 को प्रातः 10ः00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 13, 15, 16 एवं 17 सितम्बर, 2021 को उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों मंे कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तीव्र बौछार पड़ने की सम्भावना तथा 14 सितम्बर, 2021 को गढ़वाल जनपद में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी वर्षा की सम्भावना व्यक्त की गयी है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पौड़ी/दिनांक 13 सितम्बर, 2021, भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केन्द्र देहरादून द्वारा आज दिनांक 13.09.2021 को प्रातः 10ः00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 13, 15, 16 एवं 17 सितम्बर, 2021 को उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों मंे कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तीव्र बौछार पड़ने की सम्भावना तथा 14 सितम्बर, 2021 को गढ़वाल जनपद में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी वर्षा की सम्भावना व्यक्त की गयी है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मध्येनजर जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने जनपद के अन्तर्गत विशेष तौर से सावधानियां बरतने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाये। प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुए सावधानी सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाये। जनपद/तहसील स्तर पर गठित आई.आर.एस. प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगें। किसी भी मोटरमार्ग के बाधित होने की स्थिति में संबंधित विभागों द्वारा अवरूद्ध मोटरमार्गों के संबंध मंे समय-समय पर नियमित रूप से सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जायेगी। समस्त राजस्व उपनिरीक्षक/ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र मंे बने रहेंगे। समस्त चौकी/थाने भी आपदा संबंधी उपकरणांे एवं वायरलैस सैट सहित अलर्ट एवं क्रियाशील अवस्था में रहेंगे।

Related Post