Latest News

उपवा के तहत पुलिस लाइन ज्ञानसू में पुलिस परिवार की महिलाओं की गोष्टी ली गयी


कुशल निर्देशन में न केवल उपवा के अन्तर्गत बहुत सारी गतिविधियां सम्पादित की जाती है, अपितु महोदया द्वारा अपने अन्य व्यस्त शैड्यूल के बीच भी पुलिस परिवार के लिए निरन्तर समय निकालकर समय-समय पर उचित मार्गदर्शन किया जाता है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तराखण्ड पुलिस उपवा की अध्यक्षा डा0 अलकनन्दा अशोक धर्मपत्नी अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड हैं, इनके कुशल निर्देशन में न केवल उपवा के अन्तर्गत बहुत सारी गतिविधियां सम्पादित की जाती है, अपितु महोदया द्वारा अपने अन्य व्यस्त शैड्यूल के बीच भी पुलिस परिवार के लिए निरन्तर समय निकालकर समय-समय पर उचित मार्गदर्शन किया जाता है। इसी क्रम मे उनकी प्ररेणा से मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशानिर्देशन मे कल दिनांक 12.09.2021 को हीरालाल बिजल्बाण, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी की अध्यक्षता मे पुलिस लाईन ज्ञानसू में पुलिस परिवार की महिलाओं के साथ बैठक आयोजित की गयी उनकी समस्यायें जानी गयी। उपस्थित महिलाओं को अवगत कराया गया कि, हमारा पुलिस परिवार स्वरोजगार की दिशा में अच्छा कार्य कर सकता है, जैसे कि सिलाई, कताई, बुनाई, ब्यूटी पार्लर, मैकरम के प्रोडक्ट्स, हैन्डलूम इत्यादि कार्य किये जा सकते हैं, आप लोग अपनी रूचि के अनुसार इन कार्यों को कर सकते हैं। उक्त कार्यों हेतु पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा रुचि दिखाते हुयी सहमति दी गयी। बैठक में उपस्थित जनपद के उपवा की टीम को महिलाओं की रूचि के अनुसार कार्य विवरण एवं उपरोक्त कार्य हेतु आवश्यक सामग्री एवं उपकरण की आवश्यकता बताने हेतु अवगत कराया गया है जिसे शीघ्र ही उपलब्ध कराते हुए उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद में प्रारंभ किया जाएगा। पुलिस परिवार की महिलाओं को अवगत कराया गया कि निकट भविष्य मे उपवा के तहत उनके लिये मेडिकल कैम्प भी लगाया जायेगा। इसके अतिरिक्त पुलिस परिवार की महिलाओं से समस्याएं पूछी गयी, जिनमें से पुलिस लाइन में निवासरत महिलाओं द्वारा अपने आवासीय भवनों से संबंधित कुछ समस्याएं बताई गयी, जिन्हें प्रतिसार निरीक्षक द्वारा नोट किया गया, समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी, पूर्व में भी उपवा गठन के उपरांत कोतवाली परिसर में निवासरत महिलाओं द्वारा आवासीय भवनों की जो समस्याएं बताई गयी थी, उनके लिए तत्काल कार्यवाही करते हुए बजट प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया गया था, जिसके अंतर्गत बजट प्राप्त कर आवासीय परिसरों की मरम्मत की कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है।

Related Post