Latest News

हरिद्वार के जीरो जोन मैं प्रीपेड सेवा, यात्रियों से सवारी वाहनों द्वारा मनमाना किराया वसूलने पर रोक।


प्रसिद्ध तीर्थ स्थली हरिद्वार में इसी सप्ताह पोस्ट ऑफिस से भीमगोडा बैरियर (जीरोजोन) में प्रीपेड वाहन सेवा आरंभ होने जा रही है। इसके लिए नगर निगम में 250 से अधिक वाहन चालक अपनापन जी पंजीयन करा चुके हैं।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार( विकास शर्मा) 13 सितंबर प्रसिद्ध तीर्थ स्थली हरिद्वार में इसी सप्ताह पोस्ट ऑफिस से भीमगोडा बैरियर (जीरोजोन) में प्रीपेड वाहन सेवा आरंभ होने जा रही है। इसके लिए नगर निगम में 250 से अधिक वाहन चालक अपना पंजीकरण करा चुके हैं। हरिद्वार नगरी में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं से ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा ,पेडल रिक्शा व तांगा वाहन मनमाना किराया वसूल करते हैं तथा सीजन और पर्वों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने से वाहनों के कारण शहर में लगने वाले जाम से भी योजना लागू होने पर निजात मिल सकेगी। नगर निगम में पंजीकृत वाहनों को उक्त क्षेत्र जीरोजोन मे वाहन संचालन हेतु एक स्टीकर जारी होगा। जिस पर नंबर अंकित होगा। नगर के जीरो जोन हरिद्वार पोस्ट ऑफिस और भीमगोडा बैरियर पर वाहन सेवा हेतु बने स्टैंड पर वाहनों की किराया सूची चस्पा की जाएगी। यहीं से ही क्रमवार नगर निगम के कर्मचारी सवारी वाहनों का नंबर लगाएंगे और वाहनों की पर्ची भी निगम द्वारा काटी जाएगी। वाहन चालकों के लिए पेडल रिक्शा ₹5, ऑटो व ई रिक्शा तथा तांगे के ₹10 निर्धारित किए गए हैं। योजना के आरंभ में नगर निगम स्वयं इस व्यवस्था को देखेगा। योजना के चलन उपरांत इस योजना को ठेके पर चलाने की योजना है। इस योजना के लागू होने से जहां हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को वाहनों के मनमाना किराया वसूल किए जाने से रोक लगेगी। वहीं शहर के भीतर वाहनों के के द्वारा लगने वाले जाम से भी निजात मिल सकेगी।

Related Post