Latest News

हरिद्वार में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र संचालन के सम्बन्ध में जिला प्रबन्धन समिति की बैठक


जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र संचालन के सम्बन्ध में जिला प्रबन्धन समिति की बैठक कैम्प कार्यालय में आयोजित हुई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र संचालन के सम्बन्ध में जिला प्रबन्धन समिति की बैठक कैम्प कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध ने जिलाधिकारी को जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के कार्यकलापों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र रूड़की का संचालन विगत काफी सालों से हैप्पी फेमिली हैल्थ केयर एण्ड रिसर्च एसोसिएशन, सुभाषनगर रूड़की, द्वारा किया जा रहा है। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र को संचालित करने वाली संस्था हैप्पी फेमिली हैल्थ केयर एण्ड रिसर्च एसोसिएशन, सुभाषनगर रूड़की के संचालक डाॅ राजीव से भी पिछले वर्षों में संस्था द्वारा किये गये कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के लिए नए सिरे से टेंडर आमंत्रित करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित करने के भी निर्देश दिये, जो जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र द्वारा अभी तक किये गये कार्य कलापों की जांच करके अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 एस0के0 झा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देव सिंह, डीडीआरसी रूड़की डाॅ0 राजीव आदि उपस्थित थे।

Related Post