Latest News

14 एमएलडी सीवेज शोधन संयत्र का लोकापर्ण स्वीडन के नरेश कार्ल XVI गुस्ताफ 05 दि0 को करेंगे।


नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार जनपद में हाईब्रिड एम्यूनिटि वित्तीय मॉडल पर आधारित 14 एमएलडी क्षमता के सीवेज शोधन संयत्र का लोकापर्ण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत तथा मा. मंत्री जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री भारत सरकार रमेश पोखरियाल निशंक, स्वीडन साम्राज्य के महामहिम नरेश कार्ल XVI गुस्ताफ और महारानी सिल्विया की गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक 05 दिसम्बर 2019 को दोपहर 12 बजे संयुक्त रूप से करेंगे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

स्वीडन के राजा एवं रानी (Majesties king Carl XVI Gustaf and Queen Silvia of Sweden) दिनांक 05-06 दिसम्बर, 2019 को उत्तराखण्ड भ्रमण कार्यक्रम पर रहेंगे। भ्रमण कार्यक्रमानुसार दिनांक 05.12.2019 को 10ः00 बजे जौलीग्रांड एयरपोर्ट देहरादून पहंुचकर 10ः15 बजे ऋषिकेश के प्रस्थान करेंगे। समय 10ः45 बजे ऋषिकेश पहुंचकर राम झूला पुल और स्नान घाट (गंगा माता मंदिर) पहुंचेंगे तथा 11ः40 बजे सराय स्वेज ट्रीटमेंट प्लांट हरिद्वार के लिए प्रस्थान कर 12ः30 बजे वहां पहुचंकर सराय स्वेज ट्रीटमेंट प्लांट के उद्घाटन में प्रतिभाग करेंगे तत्पश्चात 13ः30 बजे जिम जंगल रिट्रीट (ढेला) के लिए बाई रोड़ प्रस्थान करेंगे।

Related Post