Latest News

हरिद्वार जनपद के लिए 50 हजार टीकाकरण का लक्ष्य ।


बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 एस0के0झा ने बताया कि दिनांक 17 सितम्बर को वृहद टीकाकरण की योजना है, जिसके अंतर्गत हरिद्वार जनपद के लिए 50 हजार टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि हमने इधर एक महीने के दौरान लगभग 6 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया है, जिसमें सभी का भरपूर सहयोग मिला।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 टीकाकरण की लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 एस0के0झा ने बताया कि दिनांक 17 सितम्बर को वृहद टीकाकरण की योजना है, जिसके अंतर्गत हरिद्वार जनपद के लिए 50 हजार टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि हमने इधर एक महीने के दौरान लगभग 6 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया है, जिसमें सभी का भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद के हर ब्लाॅक के लिए टीकाकरण हेतु अलग-अलग लक्ष्य रखा गया है। हमंे इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिस तरह से पोलियो ड्राप पिलाने के लिए तथा चुनाव के लिए तैयारी की जाती है, उसी तरह की तैयारियां करनी हैं। इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने टीकाकरण से जुड़े हुए सभी कार्मिकांे को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी के विशेष प्रयासों से भगवानपुर, रूड़की, लक्सर आदि में टीकाकरण की गति काफी तेज रही। बैठक में स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को विभिन्न ब्लाॅकों में प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज लगवा चुके एवं ऐसे लोग, जिन्होंने अभी तक प्रथम डोज अथवा द्वितीय डोज नहीं लगवायी है, के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हरिद्वार में कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज 96 प्रतिशत तथा रूड़की में 91 प्रतिशत लोगों को दी जा चुकी है। जिलाधिकारी ने कहा कि 17 सितम्बर के टीकाकरण अभियान के लिए हमें माइक्रो प्लानिंग करनी होगी। बाॅर्डर पर हमें सतर्कता बरतनी होगी, बार्डर पर वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग के लिए टीमें तैनात की जाएगी। औद्योगिक क्षेत्र का जिक्र करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योगों मंे काम करने वाले जिन कार्मिकों को पहली डोज लग गयी है तथा उनकी दूसरी डोज लगने की बारी आ गयी है, वह अपनी दूसरी डोज लगाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर जानकारी देते हुए महाप्रबन्धक जिला उद्योग पल्लवी गुप्ता ने बताया कि जनपद मंे 600 उद्योग पंजीकृत हैं, जिनमें लगभग दो लाख कर्मचारी कार्य कर रहे हैं, जिनमें से 90 प्रतिशत कार्मिक वैक्सीन लगा चुके हैं।

Related Post