Latest News

प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड द्वारा पूरे उत्तराखंड में निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा


महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वधान में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड द्वारा पूरे उत्तराखंड में निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा के द्वितीय चरण में 18 तारीख को हरिद्वार यात्रा पहुंचने पर तैयारी के लिए एक बैठक फिराडियान धर्मशाला ज्वालापुर में आयोजित की गई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वधान में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड द्वारा पूरे उत्तराखंड में निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा के द्वितीय चरण में 18 तारीख को हरिद्वार यात्रा पहुंचने पर तैयारी के लिए एक बैठक फिराडियान धर्मशाला ज्वालापुर में आयोजित की गई। तैयारी बैठक में बोलते हुए प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि यात्रा 18 तारीख को प्रातः 10:00 बजे हर की पैड़ी से प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल जी व विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह जी के नेतृत्व में चलेगी।जिसमें प्रदेश के सभी कद्दावर नेता तथा हरिद्वार के सभी नेतागण व कार्यकर्ता यात्रा में शामिल होंगे।सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी के साथ व तमाम कांग्रेस जनों के साथ यात्रा में उपस्थित रहेंगे। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार यात्रा के प्रथम चरण कुमायूं में जनता का अपार समर्थन मिला है उससे भी ज्यादा दूसरे चरण यानी हरिद्वार से मिलेगा।जनता वर्तमान सरकार से परेशान हो चुकी है तथा कांग्रेस ने अब इस सरकार को उखाड़ने का बीड़ा उठाया है। जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है यह परिवर्तन यात्रा से स्पष्ट है। हर की पैड़ी से प्रातः 10:00 बजे चलकर शिव मूर्ति होते हुए रानीपुर मोड़,आर्य नगर चौक, कस्साबान, बाल्मीकि बस्ती, सेक्टर तीन,पायल सिनेमा, शिवालिक नगर होकर बहादराबाद पहुंचेगी। इसमें जगह-जगह रोड मीटिंग भी होंगी। महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे पूर्व राज्य मंत्री हाजी नईम कुरैशी व मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ हो रही परिवर्तन यात्रा उत्तराखंड की जनता का भविष्य तय करेगी। उत्तराखंड से ही परिवर्तन का संदेश पूरे भारत में जाएगा जो देश का भविष्य तय करेगा तथा इस हिटलर शाही मोदी सरकार को उखाड़ने का कार्य करेगा।प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री मकबूल कुरेशी व युवा जिलाध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं उनका घर से निकलना दूभर हो गया है।जिसमें भाजपा के विधायक तथा अन्य पदाधिकारी भी लिप्त हैं ऐसे में इस सरकार को जाना बहुत जरूरी है। पूरे प्रदेश में गुंडाराज हो गया है। चौधरी बलजीत सिंह,महेश प्रताप राणा, श्रमिक नेता राजवीर सिंह चौहान तथा व्यापारी नेता संजीव चौधरी ने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, महंगाई के कारण घरों के चूल्हे एक समय भी मुश्किल से जल रहे हैं, हालात बद से बदतर हो गए हैं अब इस सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है।परिवर्तन यात्रा द्वारा यह संदेश जनता तक पहुंचेगा। कार्यक्रम को यशवंत सैनी, शुभम अग्रवाल, शैलेंद्र सिंह एडवोकेट, बी एस तेजियान, जटाशंकर श्रीवास्तव, विशाल राठौड़, अनिल भास्कर, रवीश भटीजा, फुरकान अली, कैलाश प्रधान, हाजी रफी खान, संजय भारद्वाज, शाहनवाज कुरेशी, पार्षद पार्षद जफर अब्बासी, नावेजअंसारी, रईस अब्बासी, पार्षद सद्दीख गाड़ा, नमन अग्रवाल, दिनेश पुंडीर प्रदेश सचिव, हरजीत सिंह,अनिल शर्मा,राजेंद्र श्रीवास्तव, मनीराम बागड़ी, डॉ वसीम सलमानी, मनोज जाटव, जगदीप असवाल,सतेन्द्र वशिष्ठ, जाफिर अब्बासी, गय्यूर प्रधान, पंडित परात चाकलान, उदित विद्याकुल, रचित अग्रवाल, हरद्वारी लाल, सत्यपाल शास्त्री,शीशराम, नूर आलम, एल एस रावत, अनिल शर्मा, मोहन राणा, पंकज सैनी, नवाज अब्बासी, सुनील गुप्ता, विजय सैनी, प्रमोद धीमान आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Related Post