Latest News

पौड़ी में 17 सितम्बर 2021 को कोविड टीकाकरण ’महा अभियान‘ का आयोजन


जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए कहा कि दिनांक 17 सितम्बर 2021 को कोविड टीकाकरण ’महा अभियान‘ का आयोजन किया जा रहा है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 16 सितम्बर, 2021, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए कहा कि दिनांक 17 सितम्बर 2021 को कोविड टीकाकरण ’महा अभियान‘ का आयोजन किया जा रहा है। इस महा अभियान के अन्तर्गत जनपद में 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक एवं दिव्यांग भाई-बहन, जो प्रथम डोज अथवा दूसरी डोज (प्रथम डोज के 84 दिन उपरांत) लगाये जाने से किसी भी कारणवश वंचित रह गये हों, वह उक्त महा अभियान में अपना निःशुल्क टीकाकरण करा सकते हैं। इस महा अभियान में टीकाकरण हेतु जनपद निवासी अपना आधार कार्ड/वोटर कार्ड के माध्यम से व्द ैचवज त्महपेजतंजपवद कराकर अपना टीकाकरण करा सकते हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु कोविड वॉर रूम दूरभाष नं0- 01368-222213/7830609001 पर सम्पर्क कर जानकरी प्राप्त की जा सकती है। कोविड टीकाकरण महा अभियान के अन्तर्गत विकासखण्ड द्वारीखाल में 16 पौड़ी में 16 कोट में 08 वीरोंखाल में 12 यमकेश्वर में 15 पावों में 09 पोखडा में 08 एकेश्वर में 10 कल्जीखाल में 14 नैनीड़ाडा में 13 खिर्सू में 14 थलीसैण में 17 जयहरीखाल में 09 दुगड्डा में 33 रिखणीखाल में 12, टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किया जायेगा।

Related Post