Latest News

चित्रकला प्रतियोगिता मे माँ आनंदमयी जूनियर विद्यालय रायवाला रहा श्रेष्ठ


रायवाला में संपन्न हुई अंतर विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता में माँ आनंदमयी जूनियर मेमोरियल स्कूल रायवाला ने अपनी श्रेष्ठता पुनः साबित की। हाल ही में आये इस चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम के अनुसार इस विद्यालय के प्रतिभागी विद्यार्थियों ने कक्षा एक व कक्षा दो व तीन वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत

दिसंबर 05,रायवाला में संपन्न हुई अंतर विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता में माँ आनंदमयी जूनियर मेमोरियल स्कूल रायवाला ने अपनी श्रेष्ठता पुनः साबित की। हाल ही में आये इस चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम के अनुसार इस विद्यालय के प्रतिभागी विद्यार्थियों ने कक्षा एक व कक्षा दो व तीन वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर विंग हेड मिस्ट्रेस अमिता ओहरी के अनुसार इस अंतर विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता में कुल 16 विद्यालय के 500 से ज्यादा प्रतिभागी शुमार हुए थे| सभी प्रतिभागी विद्यालयों के प्रथम तीन स्थानों व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रसशस्ति पत्र आयोजक विद्यालय द्वारा प्रेषित किये जा रहे है। ज्ञात रहे की विगत आठ वर्षों की भांति माँ आनंदमयी मेमोरियल जूनियर विंग रायवाला में अंतर विद्यालय चित्र कला प्रतियोगिता आयोजित इस वर्ष भी आयोजित की गई। विद्यालय में ऑन द स्पॉट ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया।जिसमें 16 विद्यालयों ने देहरादून व हरिद्वार जिलों से प्रतिभाग किया गया था। प्रत्येक विद्यालय से 30 प्रतिभागी उपस्थित थे| कार्यक्रम के विषय निम्नवार रहे। कक्षा नर्सरी तथा कक्षा केजी के लिए ड्रॉ एंड कलर एनीथिंग |कक्षा एक के लिए पेड़ बचाओ या ट्री हाउस |कक्षा 2 के लिए उनका पसंदीदा खेल या जंगल का दृश्य| कक्षा 3 के लिए डूबता हुआ जहाज या भविष्य के वाहन थे। ग्रुप ए में कृष्णा राजपाल (पोली किड्स),ग्रुप बी मे संवी धनाई (मेमस ),कक्षा द्वित्या व तृतीय में वैष्णवी नेगी (मेमस) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही ज्योति विशेष स्कूल के अविका व आर्यन वर्मा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यालय ट्रस्टी दिव्य पंजवानी व विद्यालय निदेशक अर्पित पंजवानी ने विजेता छात्र-छात्राओ सहित सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related Post