Latest News

दो रजत व चार कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया


हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर, गढ़वाल की अन्तर्महाविद्यालीय एथेलेक्टिस प्रतियोगिता में एस.एम.जे.एन.पी.जी. काॅलेज के 07 छात्र व 05 छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में दो रजत व चार कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज भारत

हरिद्वार 06 दिसम्बर, 2019 । हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर, गढ़वाल की अन्तर्महाविद्यालीय एथेलेक्टिस प्रतियोगिता में एस.एम.जे.एन.पी.जी. काॅलेज के 07 छात्र व 05 छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में दो रजत व चार कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। आई.टी.एम. देहरादून में आयोजित हुई उक्त प्रतियोगिताओं में सूरज सती बी.एससी पंचम सेम ने गोला फेंक में सिल्वर मैडल, कु. शुभांगी कंधेला बी.ए. पंचम सेम ने लम्बी कूद में, कमल गोस्वामी बी.काॅम. पंचम सेम ने त्रिकूद में तथा कु. निशा बी.काॅम. पंचम सेम ने त्रिकूद, छात्रा वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। छात्रा वर्ग की 4*400 मीटर रिले दौड़ व 4*100 मीटर रिले दौड़ में सूरज सती बी.एससी. पंचम सेम, गौरव रावत बी.ए. तृतीय सेम, कमल गोस्वामी बी.काॅम. पंचम सेम व अश्वनी बी.ए. तृतीय सेम की टीम ने क्रमशः रजत व कांस्य पदक प्राप्त किया। महाविद्यालय पहुंचने पर समस्त विजेता छात्र-छात्राओं का प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा तथा मुख्य खेलकूद अधीक्षक डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर व खेलकूद अधीक्षक प्रो. विनय थपलियाल व डाॅ. सुषमा नयाल द्वारा स्वागत किया गया। खिलाड़ियों को बधाई देते हुए प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि काॅलेज के छात्र-छात्राओं में इस प्रकार की खेलकूद प्रतिभाओं का विकसित होना अत्यन्त हर्ष का विषय है। डाॅ. बत्रा ने कहा कि खेलकूद जीवन में अनुशासन की प्रेरणा देता हे। अनुशासित व्यक्ति अपने लक्ष्यों को शीघ्रता से प्राप्त कर सकने में समर्थ होता है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे जीवन में उन्नति के शिखर पर पहुंचे तथा अपने काॅलेज व देश का नाम गौरवान्वित करें। खेलकूद अधीक्षक डाॅ. तोमर ने विजेता खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, खेल भावना व समर्पण की प्रंशसा की। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों केा शुभकामना देते हुए कहा कि सफलता का कोई शाॅर्टकट नहीं होता। विजेता छात्र-छात्राओं ने खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल, क्रीड़ा प्रशिक्षकों योगेश कुमार रवि व दीपिका लोहरे का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. सरस्वती पाठक, डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय आदि ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी ।

Related Post