Latest News

बालक वर्ग की अण्डर 17 प्रतियोगिता में जतिन प्रजापति ने एकल मुकाबले में जीत हासिल


दिसम्बर 2019 खेल महाकुम्भ 2019 की विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भटवाड़ी विकास खण्ड में बालक बालिकाओं की बैटमिंटन प्रतियोगिता के बालक वर्ग की अण्डर 17 प्रतियोगिता में जतिन प्रजापति ने एकल मुकाबले में जीत हासिल की जबकि दिब्योम पुरी ने दूसरा तथा संगप्रिय गौतम ने तीसरा स्थान हासिल किया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज भारत

उत्तरकाशी 08 दिसम्बर 2019 खेल महाकुम्भ 2019 की विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भटवाड़ी विकास खण्ड में बालक बालिकाओं की बैटमिंटन प्रतियोगिता के बालक वर्ग की अण्डर 17 प्रतियोगिता में जतिन प्रजापति ने एकल मुकाबले में जीत हासिल की जबकि दिब्योम पुरी ने दूसरा तथा संगप्रिय गौतम ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं बालक वर्ग का युगल मुकाबला जतिन प्रजाप्रति एवं दिब्योम पुरी की जोड़ी ने अपने नाम किया। वहीं अण्डर 14 बालक वर्ग की बैडमिंटन की युगल प्रतियोगिता अन्नत चौहान एवं साहिल बिष्ट की जोड़ी ने खिताब अपने नाम किया। इधर चिन्यालीसौड़ विकास खण्ड की राजकीय इण्टर कालेज चिन्यालीसौड़ में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के वालीबाल मुकाबले खेले गये अण्डर 17 बालिका वर्ग का मुकाबला राजकीय इण्टर कालेज रौंतल की टीम ने अपने नाम किया, वहीं राजकीय बालिका इण्टर कालेज चिन्यालीसौड़ की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं अण्डर 21 बालक वर्ग का वालीबाल मुकाबला राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ की टीम ने अपने नाम किया। जबकि अण्डर 14 बालिका वर्ग का मुकाबला राजकीय बालिका इण्टर कालेज चिन्यालीसौड़ ने अपने नाम किया। जिसमें अण्डर उधर पुरोला विकास खण्ड की अण्डर 14 आयुवर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में राजकीय इण्टर कालेज मोल्टाडी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि जीवीएन पुरोला की टीम ने दूसरा तथा शि0 जी0 स्कूल पुरोला की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि मोरी विकास खण्ड की खेलकूद प्रतियोगिता के खो-खो बालिका वर्ग की अण्डर 17 प्रतियोगिता में दोणी की टीम ने बाजी मारी वहीं नैटवाड़ी की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। उधर अण्डर 12 की खो-खो बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में राजकीय इण्टर कालेज दौणी की विजयी रही, गुरूकुल स्कूल मोरी की टीम ने दूसरा तथा वहीं राजकीय इण्टर कालेज जखोल की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इधर भटवाड़ी एवं डुण्डा विकास खण्ड के बैडमिंटन मुकाबले के विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कारण वितरण के साथ ही भटवाड़ी एवं डुण्डा विकास खण्ड की विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगितायें सम्पन्न हो गयी है। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जितेन्द्र वर्मा, लोकेन्द्र नेगी, प्रवेश पैन्यूली, प्रकाश भण्डारी, राकेश कलूड़ा, महेश उनियाल, महावीर कलूड़ा, भूरेलाल शाह, देवेन्द्र रावत, रमेश रावत आदि मौजूद थे।

Related Post