Latest News

सीएम हैल्पलाइन 1905 तथा जिला योजना, राज्य एवं केंद्र पोषित वित्त योजनाओं के तहत कार्य प्रगति की बï¿


गढ़वाल मण्डल आयुक्त रविनाथ रमन ने आज अपने कैम्प कार्यालय पौड़ी से गढ़वाल मंडल के सभी जिलाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से शीत लहर से निजात दिलाए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

गढ़वाल मण्डल आयुक्त रविनाथ रमन ने आज अपने कैम्प कार्यालय पौड़ी से गढ़वाल मंडल के सभी जिलाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से शीत लहर से निजात दिलाए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से जरूरतमंदों को कम्बल, रजाई तथा जगह-जगह पर अलाव आदि जलाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। साथ ही हिमपात वाले संवेदनशील स्थानों में आवागमन हेतु यातायात सुविधाओं को सुचारू करने के लिए तैनात जेसीबी एवं आपरेटर व मजदूरों की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। बैठक में सीएम हैल्पलाइन 1905 तथा जिला योजना, राज्य एवं केंद्र पोषित वित्त योजनाओं के तहत संबंधित जनपदों में अद्यतन कार्य प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की गई। मंडल आयुक्त रमन ने मंडलीय समीक्षा के दौरान समस्त जिलाधिकारियों को शीतलहर से आम जनमानस के बचाव हेतु जगह-जगह अलाव जलाने, जरूरतमंदों को रजाई, कम्बल आदि सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उच्च हिमालयी क्षेत्रों मेें हिमपात से अवरूद्ध होने वाले संवेदनशील मार्गों में आवागमन को सुचारू बनाये रखने हेतु की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिस पर जिलाधिकारी टिहरी वी. षणमुगम ने बताया कि जनपद के संवदेनशील स्थानों में पर्याप्त मात्रा में 11 जेसीबी सहित आपरेटर, मजदूर आदि की तैनाती के साथ आपदा प्रबंधन को सक्रिय करते हुए महिला एवं युवक मंगल दलों को भी सक्रिय प्रशिक्षण दिया गया है। वहीं जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद के सभी तहसीलों में 15-15 हजार की धनराशि शीतलहर के बचाव हेतु जारी किया गया है। जबकि नगर, बाजार के अलावा न्याय पंचातय स्तर पर भी अलाव जलाये जा रहे हैं। कहा कि जनपद में तीन रैनबसेरा भी बनाये गये हैं। वहीं जिलाधिकारी देहरादून सी रवि शंकर ने बताया कि जनपद के 40 स्थानों पर अलाव जलाये जा रहे हैं। देहरादून में 4, ऋषिकेश व विकास नगर में एक-एक रैनबसेरा बनाया गया है। जरूरतमंदों को 400 कम्बल वितरित किये गये हैं। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी ने बताया कि उत्तरकाशी के हिमपात वाले संवेदनशील स्थानों पर यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए 17 जेसीबी मशीनें एवं 88 आपरेटर मजदूर तैनात किये गये हैं। चमोली में 19 संवेदनशील स्थानों में दो वाॅकीटाॅकी 14 जेसीबी मशीनें एवं आपरेटर मजदूर तैनात किये गये हैं। रूद्रप्रयाग के 6 संवेदनशील स्थानों में 6 जेसीबी मशीनें एवं आपरेटर मजदूर तैनात किये गये हैं। आयुक्त रमन ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिला, राज्य एवं केंद्र वित्त पोषित योजनाओं के तहत संचालित योजनाओं पर अवमुक्त धनराशि की कार्य प्रगति पर व्यय की जानकारी ली। जिस पर उन्होंने पौड़ी, टिहरी, देहरादून, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी व चमोली जनपदों की अद्यतन जानकारियों की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने संबंधित जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को समय पर अवमुक्त धनराशि को मानकों के तहत शत प्रतिशत व्यय करने के निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान विभाग को संचालित योजनाओं पर अवमुक्त धनराशि को पूर्ण खर्च करने के निर्देश दिये। उन्होंने अपर शिक्षा निदेशक को संबंधित जिले के शिक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें करने को कहा। समाज कल्याण विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए उन्होंने विभिन्न पेंशनों के लिए अवमुक्त धनराशि की समीक्षा की। उन्होंने चमोली, उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, रूद्रप्रयाग व हरिद्वार में अवमुक्त धनराशि की फीगर स्पष्ट नही आने पर जिलाधिकारियों को समय-समय पर समीक्षा करने के निर्देश दिये। वहीं हरिद्वार मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिला समाज कल्याण सहित सात सीडीपीओ के पद रिक्त होने के चलते कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जिस पर आयुक्त ने उक्त प्रकरण की पत्रावली शासन को प्रेषित करने को कहा। बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत अभिनव कार्य करने को कहा। उन्होंने पौड़ी को छोड़कर अन्य जनपदों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के लक्ष्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। पीएमजीएसवाई की समीक्षा के दौरान उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष कम कार्य प्रगति होने पर संबंधित जिलाधिकारियों को प्रत्येक माह में समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिये। सीएम हैल्पलाइन की समीक्षा के दौरान उन्होंने लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये। कहा कि शिकायतों का निस्तारण एल-1 स्तर पर भलीभांति शिकायत की प्रकृति को समझते हुए उसे निस्तारित करने को कहा। जिलाधिकारी देहरादून ने बताया कि शासन स्तर की शिकायतें भी जिले के पोर्टल में प्रदर्शित हो रहे हैं। जिस पर आयुक्त रमन ने सीएम हैल्पलाइन 1905 के प्रभारी

Related Post