Latest News

मात्र पुलिस ही जिम्मेदार नहीं विषय" पर पुलिस लाइन गोपेश्वर में किया गया वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन।


"ड्रग्स की समस्या के लिये मात्र पुलिस ही जिम्मेदार नहीं विषय" पर पुलिस लाइन गोपेश्वर में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 09 से कक्षा 12 तक के उन छात्र-छात्राओं को सम्मिलित किया गया जो प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक थे|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली, "ड्रग्स की समस्या के लिये मात्र पुलिस ही जिम्मेदार नहीं विषय" पर पुलिस लाइन गोपेश्वर में किया गया वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन। पुलिस मुख्यालय एवं परिक्षेत्रीय कार्यालय देहरादून से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 22.10.2021 को "ड्रग्स की समस्या के लिये मात्र पुलिस ही जिम्मेदार नहीं विषय" पर पुलिस लाइन गोपेश्वर में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 09 से कक्षा 12 तक के उन छात्र-छात्राओं को सम्मिलित किया गया जो प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक थे व प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु जिनके परिजनों द्वारा सहमति प्रदान गई थी। प्रतियोगिता में 12 विद्यालयों के कुल 59 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, निर्णायक मण्डल में जीआईसी गोपेश्वर के प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह, यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक, एसओजी प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी रहे। प्रतियोगिता प्रथम स्थान मनीषा बिष्ट, उम्र 18 वर्ष, (केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर)। द्वितीय स्थान तरुण गौड, उम्र 15 वर्ष, ( रा0इ0कालेज गैरसैण)। तृतीय स्थान अमन बिष्ट, उम्र 17 वर्ष, (सुबोध प्रेम विद्यामन्दिर गोपेश्वर)।

Related Post