Latest News

पौड़ी में पैन इण्डिया जागरूकता कार्यक्रम एवं विधिक अधिकारों की पहुंच आम नागरिकों तक


माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा पैन इण्डिया जागरूकता कार्यक्रम एवं विधिक अधिकारों की पहुंच आम नागरिकों तक सुनिश्चित कराने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा आज विकास खण्ड पाबौ के अंतर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज पोखरीखेत में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 23 अक्टूबर, 2021, माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा पैन इण्डिया जागरूकता कार्यक्रम एवं विधिक अधिकारों की पहुंच आम नागरिकों तक सुनिश्चित कराने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा आज विकास खण्ड पाबौ के अंतर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज पोखरीखेत में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल संदीप कुमार तिवारी द्वारा की गयी। शिविर में कानूनी सेवा संस्थानों द्वारा प्रदान किये जाने वाली सेवाएं एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। शिविर में राजस्व, श्रम, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, विद्युत, उद्यान एवं पशुपालन विभाग ने अपने विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा शिविर में विभागों द्वारा लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान किया गया। आयोजित शिविर में उपस्थित लोगों को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल संदीप कुमार तिवारी द्वारा विधिक सेवा संस्थानों के क्रियाकलापों, उद्देश्यों तथा नालसा की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही उन्होंने निःशुल्क कानूनी सेवाओं एवं प्रतिकर के सम्बन्ध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनपद पौड़ी के अन्तर्गत सभी तहसील परिसरों में पराविधिक स्वंयसेवीगणो द्वारा, कानूनी सेवा संस्थानों द्वारा प्रदान किये जाने वाली सेवाएं विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में क्षेत्रीय जनता को बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए।

Related Post