Latest News

पौड़ी गढ़वाल में सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित शिविर आयोजित


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा दिनांक 09 नवम्बर, 2021 को अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज गेंदखाल विकास खण्ड द्वारीखाल पौड़ी गढ़वाल में सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित शिविर आयोजित किया जायेगा।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 27 अक्टूबर, 2021, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा दिनांक 09 नवम्बर, 2021 को अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज गेंदखाल विकास खण्ड द्वारीखाल पौड़ी गढ़वाल में सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित शिविर आयोजित किया जायेगा। सिविल जज(सी.डि.)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल संदीप कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मा. उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा दिनांक 09 नवम्बर, 2021 को प्रातः 11ः00 बजे से अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज गेंदखाल विकास खण्ड द्वारीखाल पौड़ी गढ़वाल में सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में शिविर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। शिविर में क्षेत्र के लोगांे की वास्तविक समस्याआंे को उनके मध्य जाकर उसकी जानकारी एकत्र कर उसका निस्तारण किया जायेगा। शिविर में समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, श्रम विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा आवश्यक प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे। साथ ही सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में संबंधित विभागों के फार्म भरवाने तथा आम जन मानस का विभाग से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। साथ ही विभाओं द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं के जानकारी स्टाल के माध्यम से भी उपलब्ध कराई जायेगी। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा वितरण व कोविड टीकाकरण भी किया जायेगा।

ADVERTISEMENT

Related Post