वन प्रशासन द्वारा मनसा देवी मंदिर परिसर में अवैध रूप से बने हुए कमरों पर कार्यवाही।


तीर्थ नगरी हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में वन प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए 13 कमरों पर विभाग द्वारा ताले लगाए गए हैं। राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन का कहना है कि कमरों को अवैध रूप से बनाया गया था।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 3 नवंबर (विकास शर्मा) तीर्थ नगरी हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में वन प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए 13 कमरों पर विभाग द्वारा ताले लगाए गए हैं। राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन का कहना है कि कमरों को अवैध रूप से बनाया गया था। शासन के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है। राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगलों के बीच में मां मनसा देवी मंदिर स्थापित है। बताया जाता है कि मंदिर ट्रस्ट को दशकों पहले 1600 वर्ग मीटर जमीन आवंटित हुई थी, लेकिन ट्रस्ट की ओर से आवंटित जमीन से अधिक पर कब्जा करके कमरों का निर्माण कर दिया गया। इन्हें फूल-प्रसाद, ढाबों और रहने के लिए दे दिया गया। यहां एक गोशाला का निर्माण किया गया था। हालांकि, उसमे गाय नहीं हैं। इनमें कुछ कमरों का तो मंदिर प्रशासन स्वयं उपयोग कर रहा था। कुछ को व्यावसायिक गतिविधियों के लिए आवंटित किया गया था। इसके अलावा कुछ कमरे खाली थे। वन विभाग द्वारा विगत कई वर्षों से अवैध रूप से बने भवनों पर कोई कार्रवाई नहीं, लेकिन पिछले कुछ समय पूर्व शासन को अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर शासन से अवैध निर्माण पर कार्रवाई की मांग की गई थी। वन्य जीव प्रतिपालक ललिता प्रसाद की मौजूदगी में कमरों को खाली करके राजाजी के कब्जे में ले लिया गया। वन विभाग द्वारा मनसा देवी परिसर में बनाए गए अवैध कमरों पर सीलिंग की कार्रवाई शीघ्र ही की जा सकती है।

ADVERTISEMENT

Related Post